Patna Airport New Terminal: बदल रही है पटना एयरपोर्ट की सूरत, नए टर्मिनल को देखकर आँखों पर नहीं होगा विश्वास

बिहार में एयरपोर्ट्स (Airports In Bihar) का विस्तार कार्य लगातार जारी है। अब राजधानी पटना के लोगों को पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल जल्द ही देखने को मिलेगा। दरअसल पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन (Patna Airport New Terminal Design) का ग्राफिक्स वीडियो सामने आया है, जिसमें पटना एयरपोर्ट की बदली हुई सूरत देखने को मिल रही है।
आपको बता दे, की पटना का जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Patna Airport Terminal Bulding) जल्द ही और भी हाईक्लास नजर आएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर बढ़ी हुई क्षमता और विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले नए टर्मिनल बिल्डिंग का काम तेजी से चल रहा है।

Credits: Twitter
खास बात ये है कि नई टर्मिनल बिल्डिंग में खास स्ट्रक्चर, एयरोब्रिज और लोगों की सुविधा के लिए कई जरूरी कदम उठाए गए हैं। आईये जानते है पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के बारे में और ये कब तक शुरू होगा?
कब तक शुरू हो जाएगी पटना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग?
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) पटना के एक अधिकारी के अनुसार इस बिल्डिंग का 54 फीसदी से अधिक सिविल कार्य पूरा हो चुका है। नए टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण अगले साल तक पूरा होने की संभावना है।

Credits: Twitter
नया बिल्डिंग लगभग 65,135 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इसमें सालाना 80 लाख यात्रियों और पीक ऑवर में 3,000 यात्रियों के ठहरने की क्षमता होगी। अभी महज 11,500 वर्गमीटर एरिया के साथ मौजूदा टर्मिनल बिल्डिंग में हर साल सात लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता है।
एएआई-पटना के महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग), प्रोजेक्ट केएस विजयन ने कहा कि – “पटना एयरपोर्ट का पुनर्विकास (Patna Airport Development) 2024 तक पूरा होने की संभावना है। बेसमेंट और एराइवल एरिया का सिविल वर्क पूरा हो चुका है।”
1216 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस नए भवन में घरेलू यात्रियों के लिए कुल 52 चेक-इन-काउंटर और छह इन-लाइन एक्स-रे बैगेज स्कैनिंग मशीनें लगाई जाएँगी। वहीं दो चेक इन काउंटर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए होंगे।
सिक्युरिटी होल्ड एरिया में सात हैंड-बैगेज स्कैनिंग मशीन लगाने का प्रावधान है। ये ऑटोमेटेड ट्रे रिट्रीवल सिस्टम से लैस होगी। पांच और एप्रन के जुड़ने से एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की कुल पार्किंग क्षमता 11 हो जाएगी।

Credits: Titter
नए टर्मिनल भवन में और भी वर्ड क्लाइस सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस बिल्डिंग का निर्माण 1,216 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।
यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
आपको बता दे की दो मंजिला इमारत में ग्राउंड फ्लोर पर अराइवल एरिया और फर्स्ट फ्लोर पर डिपार्चर लाउंज की व्यवस्था होगी।
विजयन ने टीओआई को बताया कि – “टर्मिनल बिल्डिंग के बेसमेंट लेवल में यात्रियों के बीच बैगेज कन्वेयर बेल्ट, बैगेज हैंडलिंग सर्विसेज की सुविधाएं होगी। साथ ही एयर कंडीशनिंग प्लांट, मशीनरी और फायर फाइटिंग से जुड़ी सभी सुविधाएं होंगी।”
कुछ ऐसी हो जाएगी पटना एयरपोर्ट की सूरत
graphics video of Patna Airport new terminal building.#patna #bihar pic.twitter.com/snCGp7oibe
— The Bihar Index (@IndexBihar) April 1, 2023
बिहार की कला, संस्कृति और विरासत को दर्शाएगी नई बिल्डिंग
पटना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग (Patna Airport New Terminal Building) की अंदरूनी सजावट बिहार की कला, संस्कृति और विरासत को दर्शाएगी। बिल्डिंग के डिजाइन में नालंदा विश्वविद्यालय की भी झलक दिखेगी।
एराइवल प्वाइंट पर प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग का प्रदर्शन होगा। टर्मिनल भवन कमर्शियल सुविधाओं से लैस होगा, इसमें मल्टीलेवल कार पार्किंग की सुविधा होगी। ये टॉप फ्लोर से जुड़ा होगा।
और पढ़े: हर बिहारी का सपना होगा साकार! पटना एयरपोर्ट से महज ₹1482 में कीजिए इस धार्मिक स्थल की हवाई यात्रा