बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर बच्चों को दी जाती है मुफ्त शिक्षा, अब हर गरीब का बच्चा बनेगा डॉक्टर, इंजीनियर और कलेक्टर!

दोस्तों, आज के समय में अधिकांश लोग जो भी काम करते हैं, उसके पीछे उनका कोई ना कोई स्वार्थ जरूर होता है और दुनिया में ऐसे बहुत ही कम लोग हैं, जो अपने स्वार्थ को भूल कर दूसरों की भलाई के बारे में सोचते हैं, और लोगों की मदद करते हैं। ठीक ऐसा ही कुछ दृश्य आपको देखने को मिलेगा हमारे बिहार के एक रेलवे स्टेशन पर।
रेलवे स्टेशन सामान्यता एक परिवहन का माध्यम है, जहां ट्रेन के माध्यम से लोग रोजाना एक जगह से दूसरी जगह आया जाया करते हैं। पर वही बिहार में स्थित पटना जंक्शन के एक प्लेटफार्म को एक स्टेशन के साथ ही साथ शिक्षा का स्थान भी बना दिया गया है। बता दे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं ने यह पहल की है, जिसमें गरीब परिवार के बच्चों को मुफ्त में अच्छी शिक्षा प्रदान की जाती है।
शिक्षा का घर बना रेलवे स्टेशन
आपको बता दें कि पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर प्रति सप्ताह सोमवार से लेकर शनिवार तक गरीब बच्चों को पढ़ाया जाता है। जिसके लिए शाम में करीब 4:30 से 6:30 तक इस क्लास का आयोजन किया जाता है।
जिसमें सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा छात्र आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को पढ़ाते हैं। और इन बच्चों में कूड़ा कचरा उठाने वाले से लेकर ड्राइवर और चपरासी के भी बच्चे होते हैं। इतनी मुश्किलों के बाद भी इन बच्चों का जज्बा आसमान छूने का है।
100 से भी ज्यादा बच्चे प्राप्त कर रहे हैं शिक्षा
जैसा कि हम सभी जानते हैं वर्तमान में गरीब माता पिता के लिए दो वक्त की रोटी कमाना भी मुश्किल कार्य है, ऐसे में अपने बच्चों को किसी अच्छे ट्यूशन या कोचिंग में भेजने का वो सोच भी नहीं सकते।
ऐसे में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे, शाम होते ही पटना जंक्शन पर आकर पढ़ाई करने के लिए बैठ जाते हैं। और इन्हें बहुत ही अच्छे ढंग से पढ़ाया भी जाता है, और अगर संख्या की बात करें तो लगभग 100 से ज्यादा बच्चे हर रोज स्टेशन पर पढ़ाई करते हैं।
भगवान की प्रार्थना के साथ शुरू होती है पढ़ाई
स्टेशन पर पढ़ाने वाले युवाओं में से एक विकास ने बताया कि वो यहां ऐसे बच्चों को पढ़ाने आते हैं, जिनको समाज में बहुत ही हीन दृष्टि से देखा जाता है, यहां तक कि लोग इन्हें छूना भी पसंद नहीं करते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि करीब 30 युवाओं की टीम मिलकर अलग-अलग समय अवधि में इन बच्चों को शिक्षा प्रदान करती हैं। और अपने क्लास की शुरुआत वे लोग गायत्री मंत्र बोल कर करते हैं ।