Patna Ranchi Vande Bharat: पूरा हुआ दूसरा ट्रायल; उद्घाटन कार्यक्रम के लिए जगह,समय सब कुछ हुआ तय; पीएम मोदी होंगे मुख्य अतिथि

कई सारी बाधाओं के बाद बिहारवासियों का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है वह दिन नजदीक है जब पटना रांची वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा इसकी तारीख भी तय कर ली गई है वह इसके उद्घाटन को लेकर भी सारी तैयारियां हो चुकी है।
27 जून से होगा शुभारंभ
हम आपको ट्रेन के उद्घाटन और परिचालन की तरीक तो बताएंगे ही लेकिन उससे पहले यह बता दे कि वंदे भारत ट्रेन का पहला ट्रायल रन पटना से रांची के लिए 12 जून को पटना जंक्शन के 10 नंबर प्लेटफार्म से 6:55 पर किया गया था जिसके बाद वंदे भारत ट्रेन में कई सारे बाधाएं सामने आने के बाद फिर से 18 जून को दूसरा ट्रायल किया गया और अब जाकर ट्रेन को हरी झंडी मिल गई है।
बिहार वासी ऑफ 27 जून से वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर का आनंद ले सकेंगे इस पूरी खबर को लेकर विस्तार से बताएं तो बताया जा रहा है कि रेलवे 27 जून से 5 रेल रूटों पर वंदे भारत ट्रेन ओं का शुरू परिचालन करने वाला है।
यहां पर होगा उद्घाटन का कार्यक्रम
यह पहला मौका होगा जब पांच वंदे भारत ट्रेनों का संचालन एक ही दिन शुरू किया जाएगा इसको लेकर रेलवे के उच्च अधिकारी ने बताया कि रविवार यानी आज पटना का एक और ट्रायल रन किया गया साथ ही यह भी बताया गया कि पटना रांची वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कार्यक्रम रांची में किया जाएगा।
पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे उद्घाटन
उड़ीसा में 2 जून को ट्रेन हादसे के बाद यह वंदे भारत का पहला उद्घाटन कार्यक्रम होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत ट्रेन का बटन दबाकर करेंगे शुरुआत इसको लेकर यह भी बताया जा रहा है कि मुंबई गोवा बेंगलुरु हुबली पटना रांची भोपाल इंदौर और भोपाल जबलपुर रूट पर या 5 वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएंगे जिसको लेकर बिहार के साथ साथ देश भर के लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

लोगों में अलग उत्साह
बिहार वासियों के उत्साह के बात करें तो जैसे ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना जंक्शन पर पहुंची वैसे लोगों का सेल्फी लेने के लिए जमावड़ा लग गया था लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वंदे भारत के साथ अपनी तस्वीरें लेने लगे थे। वही जब स्क्रीन का पहला ट्रायल रन किया गया तब जगह-जगह जोक्स नों पर लोगों की भीड़ लग गई थी लोग काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे थे लोग सेल्फी खींचने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लग गए थे।