Patna Ranchi Vande Bharat Trial: मात्र 1 घंटे 11 मिनट में पटना से गया पहुँच गई ट्रेन, किए गए 2 बदलाव

Patna Ranchi Vande Bharat Trial: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna Ranchi Vande Bharat Express) का रविवार को सेकेंड ट्रायल किया गया। पहले ट्रायल के बाद में इस बार दो बदलाव किए गए। एक बदलाव टाइमिंग का और दूसरा डेस्टिनेशन का।
दरअसल पटना जंक्शन से सुबह 7 बजे इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को रवाना किया गया। लेकिन, रविवार को यह ट्रेन रांची से आगे हटिया तक ही पहुंच पाई। सेकेंड ट्रायल में खास बात ये रही कि पटना से खुलने के बाद महज 1 घंटे 11 मिनट में ही यह गया पहुंच गई थी। सुबह 8:11 बजे वंदे भारत गया स्टेशन पर खड़ी हो गई थी।
चल रहा है इंटरनर्ल ट्रायल
आपको बता दे की फिलहाल इस रूट पर वन्दे भारत ट्रेन (Patna Ranchi Vande Bharat Train) का इंटरनल ट्रायल चल रहा है। इसके बाद ही पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन के लिए टाइम टेबल सेट किया जाएगा।
पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार पटना जंक्शन से खुलने के बाद गया, कोडरमा, हजारीबाग और बरकाकाना व रांची होते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 1:25 बजे हटिया स्टेशन पहुंची। इसके बाद शाम 3:55 बजे हटिया से खुली।
फिर फिर शाम 4:06 बजे रांची पहुंची और वहां से शाम 4:15 बजे पटना के लिए रवाना हो गई। पूर्व मध्य रेलवे के CPRO वीरेंद्र कुमार के अनुसार रात 10:10 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जंक्शन पहुंचेगी।
27 जून को वन्दे भारत ट्रेन का अंतिम ट्रायल
पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ), बीरेंद्र कुमार ने पीटीआई को बताया की, “इस रूट पर वन्दे भारत ट्रेन का अंतिम ट्रायल 27 जून को निर्धारित है।”
जब उनसे ये पूछा गया कि क्या और परीक्षणों की आवश्यकता है, तो उन्होंने कहा की, “यदि दो परीक्षण उच्च अधिकारियों को संतुष्ट करते हैं, तो और परीक्षणों की आवश्यकता नहीं होगी।”
कब से वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन होगा शुरू?
दूसरी तरफ रेलवे से जुड़े सूत्र बताते हैं कि सेकेंड ट्रायल में भी टेक्निकल सेक्शन समेत अलग-अलग कई डिपार्टमेंट की टीम गई है। हर टीम अपनी-अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।
अगर सब कुछ परफेक्ट रहा और इस ट्रायल में कोई गड़बड़ी नहीं हुई तो फिर रेगुलर तौर पर ट्रेन को चलाने की हरी झंडी मिल जाएगी। वैसे अभी तक तारीख तो तय नहीं हुई है पर इसी महीने के आखिरी सप्ताह में वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर इसे पटना से रांची के लिए रवाना करेंगे। इससे पहले 12 जून को वंदे भारत एक्सप्रेस का पटना से रांची के बीच फर्स्ट ट्रायल (Patna Ranchi Vande Bharat Trial) पूरा किया गया था। उस दिन पटना से सुबह 6:55 बजे इस ट्रेन को रांची के लिए रवाना किया गया था।