Open Gym In Bihar: बिहार में बच्चों के लिए यहाँ खुलेगा ओपन जिम, बुजुर्ग भी करेंगे कसरत, जानिए नई व्यवस्था

देश में फिट इंडिया अभियान के तहत आम जनता भी सेहत के प्रति जागरूक बन रही है। इसी क्रम में बिहार सरकार भी वयस्कों के साथ बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर काफी प्रयासरत है। बच्चों के विकास के लिए सरकार के द्वारा बेहतरीन कदम उठाये जा रहे हैं।
अब खबर ये है की बिहार सरकार पटना जिले में प्रत्येक पंचायत में बच्चों के खेलने के लिए ओपेन जिम की व्यवस्था करेगी। साथ ही, खेलने के लिए पार्क का भी निर्माण किया जाएगा। जिसमें बच्चों के खेलने के साथ बुजुर्ग भी सुबह व शाम टहलेंगे।
पंचायतों में यह काम पंचायत समिति करेगी। इसके लिए पंचायत समिति की ओर से सार्वजनिक जगहों की तलाश की जाएगी। ओपेन जिम के लिए सामानों की खरीद जेम पोर्टल के माध्यम से की जानी है। यह सारा काम 15वें वित्त आयोग की राशि से होगा।
पूरी राशि कराई जाएगी उपलब्ध
ओपेन जिम में बच्चों के लिए झूला, स्लाइडर, घूमनेवाले लोहे के चकरी आदि चीजें लगाई जाएँगी। पंचायतों में पंचायत सचिव, मुखिया सहित अन्य सदस्य की सहमति से इनकी खरीदारी जेम पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।
पंचायत की ओर से खर्च का ब्यौरा देने पर पूरी राशि उपलब्ध कराई जाएगी। जेम पोर्टल से बाहर सामान की खरीदारी होने पर वह मान्य नहीं होगा।
और पढ़े: न वीजा न पासपोर्ट! बिहार के इस रेलवे स्टेशन से पैदल कर सकते है विदेश यात्रा, खर्चा मात्र 10 रुपये
जगह नहीं मिलने पर विद्यालयों में बनेंगे जिम
पंचायतों में पंचायत समिति को सार्वजनिक जगह का चयन करना है। सार्वजनिक जगह नहीं मिलने की स्थिति में विद्यालयों में ओपेन जिम की व्यवस्था होगी। विद्यालयों में लाइब्रेरी बनाने की भी योजना है।
जिले में पूर्व में बख्तियारपुर, पुनपुन, खुसरूपुर, दनियावां, मसौढ़ी, पालीगंज, बिहटा, संपतचक, नौबतपुर में जिम व पार्क बनाने के लिए जगह का चयन हुआ था।
ओपेन जिम के लिए सामानों की सामग्री जेम पोर्टल के माध्यम से होने के कारण वहां बाधा आयी। अब नये सिरे से इसे लेकर काम करने की योजना बनायी जा रही है।
और पढ़े: हर बिहारी का सपना होगा साकार! पटना एयरपोर्ट से महज ₹1482 में कीजिए इस धार्मिक स्थल की हवाई यात्रा