बिहार के इस एयरपोर्ट पर लगी है प्लास्टिक की कुर्सी, सुविधा देख विधायक जी ने लगाई क्लास- देखे तस्वीरें

plastic chair at airport

एक तरफ बिहार में नई एयरपोर्ट को बनाने की बात चल रही है कई एयरपोर्ट से हवाई जहाज को उड़ाने की बात चल रही है तो वही जो बने बनाए एयरपोर्ट हैं वहां पर ऐसी हालत है जिसे देख कर आप हैरान हो जाएंगे।

हम बात कर रहे हैं बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट की जहां पर बैठने की सुविधा यदि आप देखेंगे तो कहेंगे कि बस स्टैंड इससे बहुत अच्छा है।

तस्वीरें बयां करती है सच्चाई

इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ तस्वीरें दिखाने का प्रयास करेंगे जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अभी दरभंगा एयरपोर्ट का क्या हाल है।

सोशल मीडिया पर यहां की तस्वीरें साझा कर लिखा जा रहा है कि यह वही दरभंगा एयरपोर्ट है जो उड़ान योजना के तहत देश में पहले नंबर पर आता है अब यहां यात्री कैसे रहते होंगे और गर्मी के दिनों में यात्री यहां पर कैसे बैठते होंगे उसका भी आकलन आप सहज कर सकते हैं।

plastic chair at airport
Via – Twitter

उड़ान योजना के तहत नंबर 1 एयरपोर्ट

दरअसल उड़ान योजना के तहत देश में पहले नंबर पर आने वाले बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट यात्रियों को बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सी दी जा रही है इसकी तस्वीर अक्सर ट्विटर पर शेयर होती रहती है लेकिन कुछ दिन पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा यह बताया गया था कि अब ऐसा नहीं है इसमें सुधार कर लिया गया है|

 लेकिन इसी बीच बेनीपुर विधानसभा के जदयू विधायक विनय चौधरी जिनका नाम है उन्होंने अपने ट्विटर पर फोटो साझा करते हुए लिखा आज भी दरभंगा एयरपोर्ट प्लास्टिक के कुर्सी के साथ स्वागत करता है।

plastic chair at airport
एअरपोर्ट पर लगे प्लास्टिक की कुर्सी

हैरान मत होइए यह जो तस्वीर है जो उन्होंने साझा की है वह बहुत पुराने दिनों की नहीं है यह बीते बुधवार की तस्वीर है जो साझा की गई है एयरपोर्ट अथॉरिटी के उस दावे के बाद जिसमें कहा गया था कि अब ऐसा काम नहीं होगा ऐसी व्यवस्था नहीं दी जाएगी अब जेडीओ विधायक ने इस फोटो को ट्विटर पर शेयर किया है और यहां की स्थिति से लोगों को रूबरू कराई है।

प्लास्टिक की कुर्सियां से होती है यात्रियों की स्वागत

दरभंगा एयरपोर्ट यात्रियों का आज भी प्लास्टिक की कुर्सियों से स्वागत करता है एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट का किराया तो आसमान छू ही रहा है शादी विवाह का लगन भी शुरू है वहीं दूसरी और गर्मी की छुट्टियां भी समाप्त होने लगी है यात्रियों की भीड़ भाड़ रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर उमड़ने लगी है आने जाने का उत्साह देखते बन रहा है।

plastic chair at airport

यहां तक कि यात्री बेस प्राइस से अधिक पैसे चूका कर हवाई सफर करने से पीछे नहीं हट रहे हैं अब मुंबई अगर जाना हो या दरभंगा से दिल्ली जाना हो तो किराया इतना ज्यादा है कि उसका आकलन भी आप नहीं कर सकते हैं। किराया इतना है कि जहां दावा किया गया था कि हवाई चप्पल वाले भी अब हवाई जहाज की यात्रा कर सकते हैं, जानेंगे सुनेंगे और लिस्ट देखेंगे तो कहेंगे कि अच्छे से अच्छे लोग हवाई सफर नहीं कर पाएंगे।

साल 2018 में खोला गया था एयरपोर्ट

वर्ष 2018 में केंद्र की उड़ान योजना के तहत इस हवाई अड्डे को आम लोगों के लिए खोला गया था तब से इस हवाई अड्डे की क्षमता और सुविधा में विस्तार किया जा रहा है, वैसे यहां हवाई अड्डा के फैसिलिटी के नाम पर कुछ उपलब्ध नहीं है। कई मामलों में यहां पर भारी उछाल देखने को मिला है। महंगे किराया छुपाकर हवाई सफर करना आम लोगों के बस की बात नहीं है।