न वीजा न पासपोर्ट! बिहार के इस रेलवे स्टेशन से पैदल कर सकते है विदेश यात्रा, खर्चा मात्र 10 रुपये

बिहार के इस रेलवे स्टेशन से मात्र ₹10 में विदेश की यात्रा होती है अब आप सोच रहे होंगे कि यह क्या बात हो गई तो हम आपको इस बारे में विस्तार से बताएंगे लेकिन उससे पहले तो इतना जाने लीजिये कि लोग स्टेशन पर उतरने के बाद साइकिल या मोटरसाइकिल से भी आराम से विदेश की यात्रा पर निकल जाते हैं|
मात्र ₹10 में विदेश की यात्रा
तो कौन सा रेलवे स्टेशन है और हम क्यों ऐसा बोल रहे हैं,वह भी जानेंगे विदेश दर्शन हर किसी का सपना होता है|लेकिन पैसों के अभाव के कारण यह हर किसी की बस की बात नहीं होती लेकिन बिहार में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां से उतरने के बाद यहां के लोगों का अपने देश से अगले देश तक जाने का सफर मात्र ₹10 में पूरा हो जाता है |
पैदल भी कर सकते हैं सैर
यहां से उतरते ही लोग पैदल चले जाते हैं और ऑटो के सहारे सिर्फ 10 से 15 रुपये लगाकर नेपाल की सैर कर लेते हैं| अभी तक आप भारत के आखिरी गांव के बारे में जानते होंगे जैसे बद्रीनाथ धाम के पास स्थित बड़ागांव और नॉर्थ ईस्ट के एक गांव को देश के आखिरी गाँव में गिना जाता है|

लेकिन जगह ही नहीं कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन भी हैं जो भारत के आखिरी रेलवे स्टेशन के रूप में प्रसिद्ध है सबसे पहले अगर बात करें बिहार की तो यहां के अररिया जिले में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां पर पैदल नेपाल पहुंच सकते हैं|
बिहार का आखिरी स्टेशन

अररिया जिले में स्थित इस स्टेशन का नाम जोगबनी स्टेशन है,जिसे देश के आखिरी स्टेशन के रूप में जाना जाता है यह भी जान लीजिए कि यहां से नेपाल की दूरी नाम मात्र की रह जाती है|यह देश यहां से इतना पास पड़ता है कि लोग पैदल बहुत सकते हैं ऑटो पकड़ के 10 से 15 रुपये में सवारी करके भी जा सकते हैं अच्छी बात तो यह है कि नेपाल जाने के लिए भारत के लोगों को भी जाया पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती|
यह है दूसरा स्टेशन
यही नहीं इस स्टेशन से आप अपने हवाई जहाज का खर्चा भी बचा सकते हैं बिहारी नहीं पश्चिम बंगाल में भी एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जिसे देश के आखिरी रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाता है पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के अभी पूर इलाके में बना सिन्हा बाद स्टेशन देश के आखिरी स्टेशन है।

बता दें कि यह रेलवे स्टेशन बांग्लादेश की सीमा के काफी ज्यादा पास पड़ता है मतलब ना केवल बिहार के जोगबनी स्टेशन से आप नेपाल पहुंच सकते हैं बल्कि पश्चिम बंगाल से भी बांग्लादेश के लिए जा सकते हैं बांग्लादेश के लिए जा सकते हैं |