299 करोड़ की लागत से बदलेगी बिहार के इस जंक्शन की तस्वीर, यात्रियों को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

gaya new railway station

 पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के संसदीय बैठक का आयोजन सांसद छेदी पासवान की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल क्षेत्र अधिकार के सभी सांसदों ने हिस्सा लिया सब ने अपने अपने सुझाव दिए इसमें सबसे अधिक बातचीत रेलवे को लेकर हुई।

कुल 299 करोड़ रुपए का होगा खर्च

इस बैठक के दौरान पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने कहा रेलवे की ओर से गया जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने एवं एयरपोर्ट के जैसा यात्रियों को सुविधा देने के लिए लगभग 299 करोड रुपए का खर्च किया जाएगा और इस स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का निर्माण कार्य शुरू हो चुकी है।

gaya new railway station

एयरपोर्ट जैसा रेलवे स्टेशन

299 करोड़ खर्च कर रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट एक्सीलरेटर और अन्य यात्री अशुद्ध संयुक्त ने प्लेटफार्म बनाए जाएंगे पुराने प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने के साथ-साथ आधुनिक सुविधा मुहैया कराई जाएगी एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाना यात्रियों को आसान हो जाएगा।

सर्कुलेटिंग एरिया के साथ गया जंक्शन पहुंचने का रास्ता को भी अच्छे तरीके से विकसित किया जाएगा यात्रियों को गया जंक्शन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेगी।

बैठक में सांसद और मंत्री थे मौजूद

बैठक में महाप्रबंधक ने अपने स्वागत संबोधन में यात्रियों की सुविधा आधारभूत संरचनाओं के विकास आदि क्षेत्र में किए गए कार्य पर नहीं परियोजना से सांसदों को रूबरू कराया बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 15 स्टेशन का चयन किया गया है|

gaya new railway station

इस संसदीय बैठक में काराकाट किस सांसद महाबली सिंह औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह बैठक में मौजूद थे वही पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक को ज्वाइन किए थे| इन लोगों के साथ-साथ कही नेतागण वह बड़े-बड़े हंसती इस बैठक में मौजूद हैं|

कई स्टेशन पर हो चुका है बदलाव

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सासाराम एवं डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन स्थापित कर दी गई है इसी के साथ साथ अनुग्रह नारायण रोड तथा भगवान स्टेशन पर यह मशीन लगाने का प्रक्रिया जारी है|

gaya new railway station

बदल जाएगा गया स्टेशन की तस्वीरें

गया रेलवे स्टेशन का वर्तमान बिल्डिंग बहुत पुराना है बोधगया जैसे खूबसूरत जगह को जोड़ता है या स्टेशन और कई ऐतिहासिक स्थलों पर जाने के लिए यात्री यहां पर उतरते हैं|

इसी कारण से अब एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित करने की तैयारी गया जंक्शन को की जा रही है| पुनर्विकास के बाद स्टेशन में प्लेटफार्म पहुंचने तक के लिए स्वचालित सीढ़ियां और लिफ्ट की सुविधाएं होंगी