घर बनाना होगा महंगा! इस दिन से बिहार में बढ़ने वाली है बालू की कीमत, खनन पर लग रही है रोक

Bihar Sand Mining Update: अगर आप घर बनवा रहे है या किसी अन्य निर्माण कार्य की प्लानिंग कर रहे है तो यह खबर आपके लिए ही है, अगले महीने से घर बनाना आप थोड़ा महंगा हो सकता है क्योंकि बिहार में बालू के रेट (Bihar Balu Rate) में बढ़ोतरी की सम्भावना है।
बिहार के सोन, फल्गु समेत पांच नदियों का बालू लाल होता है जिसका सबसे अधिक इस्तेमाल निर्माण कार्य में होता है। इसकी गुणवत्ता भी उच्च श्रेणी की होती है जिस वजह से सालों भर इसकी डिमांड बनी रहती है।
बढ़ सकता है बालू का रेट
दरअसल राज्य में 1 जुलाई से बालू के खनन पर रोक लगने वाली है ऐस में बालू के दाम बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं, बिहार में जुलाई के शुरुआत तक मानसून और बारिश चल रही होगी जिस वजह से एनजीटी के निर्देश के अनुसार खनन पर रोक रहेगी।
हालांकि, सरकार की ओर से बालू की किल्लत न हो उसके लिए भी उचित व्यवस्था की गई है। बता दें कि बालू खनन पर यह रोक अस्थायी होगी और साल के आखिरी में यह रोक हट जाएगी।
बढ़ जाती है कालाबाजारी
जैसे ही बिहार में बालू खनन पर रोक लगता है बालू की कालाबाजारी और किल्लत बढ़ने लगती है जिस वजह से बालू की कीमत अचानक से बढ़ जाती है, बालू की कीमत में बढ़ोतरी का सीधा असर निर्माण कार्य पर दिखता है।
खनन पर रोक लगने के बाद भी कई बार अवैध खनन को लेकर खबरे आती है, अवैध बालू खनन को लेकर मंडलायुक्त कुमार रवि ने कहा कि सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी को एनजीटी के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। आयुक्त ने अवैध खनन, बालू ओवरलोडिंग एवं वाहनों के अवैध परिचालन पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया है।
अवैध धंधे पर लगाम
गौरतलब हो कि बिहार खनिज नियमावली 2019 के नियम 74 के तहत अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए डीएम की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित है। आयुक्त ने सभी डीएम को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक नियमित रूप से करने एवं अवैध खनन, परिचालन की समीक्षा करने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें:
- Bihar School Holiday: बढ़ाई गई बिहार में गर्मी की छुट्टी, अब 12वीं तक के सभी स्कूल 24 जून तक बंद, DM ने जारी किया आदेश
- Bihar Jardalu Mango: केंद्र और राज्य की खींचतान में सड़ गए जर्दालु आम, लोग बोले – ‘ममता बनर्जी से सीखे नितीश कुमार’
- बिहार में बदला जमीन-मकान रजिस्ट्री का नियम, फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक; निबंधन विभाग ने जारी किया आदेश