VIDEO: बिहार में पिककप पलटते ही मच गई लूट, फ्री आम के साथ-साथ इंग्लिश दारू भी ले गए लोग

कहने को तो बिहार में शराबबंदी है लेकिन आम लदे एक पिकअप वैन ने सारी पोल खोल दी दरअसल वाक्य ऐसा है कि कटिहार में एक पिकअप वैन में गर्मी के सीजन में बिकने वाला फलों के राजा आम को लादकर ले जाई जा रही थी। कभी कुछ ऐसा हुआ कि सड़क पर ही हुड़दंग मच गया और लोग अपने में लड़ने लगे और सड़क पर घंटों जाम लग गया।
स्थानीय लोगों में शराब देखकर मच गई लूट
इस भीड़ भाड़ में स्थानीय लोगों ने शराब लूटना शुरू कर दिया जैसे तैसे शराब की बोतल को लूट कर अपने घर ले गए स्थानीय लोग जिसको बोरा मिला वह बोरा ले गया जिसे पेटी मिली हुआ पेटी ले गया। इस सुनहरे मौके का फायदा हर लोग उठाते देखें क्या महिला क्या पुरुष क्या बच्चे क्या बूढ़े आम के साथ-साथ शराब सुधाकर सभी ले जाते दिखे
सबसे अधिक युवा वर्ग के लोग शराब की बोतल उठाकर ले गए और इस घटना के दौरान जो भी लोग सड़क के आसपास से गुजर रहे थे उन लोगों ने भी शराब लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी इस मौके का फायदा उठाते हुए जिसे जितना बोतल बना वह उतना बोतल लेकर अपने रास्ते चलते बना
यहाँ का है मामला
मिली जानकारी के अनुसार कदवा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जो रास्ता कटिहार जिले से सीधा पश्चिम बंगाल को जाता है उसी रास्ते में हुआ है या पूरा घटना बता दे कि जो पिकअप की बात की जा रही है वह समान ट्रांसपोर्ट की गाड़ी है। इसका इस्तेमाल बिजनेसमैन अपने छोटे-मोटे चीज को दूसरे रात से बिहार मंगाने में इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन यहां पर तस्कर और काफी होशियार है आम का झांसा देकर शराब की तस्करी कर रहे थे लेकिन वह कहते हैं ना कि आपके साथ किस्मत नहीं है तो कुछ नहीं है गलती से पिकअप वैन पलटी और खुल गई सारी पोल जानकारी के लिए बता दें कि शराब पश्चिम बंगाल से लाई जा रही थी।
शराब की तस्करी है खौफनाक
बिहार में शराब की तस्करी करना कानूनन अपराध है इसे करके जो भी व्यक्ति पकड़ा जाए उस पर कानूनी कार्रवाई करते हुए दी जाती है सजा। बता दें कि बिहार में शराब तकरीबन 7 सालों से पूरी तरीके से बंद है। और यह दे शराब पीते या तस्करी करते बिहार के किसी भी हिस्से से कोई लोग को तुरंत पुलिस हिरासत में ले लेती हैं।
चंद पैसों के लिए शराब तस्करी करना बहुत बुरी चीज है इससे आपको नुकसान हो सकता है यह कोई होशियारी का काम नहीं है। नेक्स्ट बिहार आप सभी पाठकों से निवेदन करता है कि इस तरीके का कोई भी काम ना करें या आपके आसपास ऐसा कुछ काम हो रहा है तो उसे रोकने का कोशिश करें या पुलिस थाना में शिकायत करें।