Jagannath Rath Yatra: 20 जून पटना में भव्य रथ यात्रा का आयोजन! विदेशों से आ रहे है श्रद्धालु, जानिए रूट और टाइमिंग

Jagannath Rath Yatra 2023: ओडिशा के पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में सदियों से रथयात्रा निकाले जाने की परंपरा जारी है, रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, उनकी बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र का देवी गुंडीचा के मंदिर तक भ्रमण करते है। इस रथयात्रा को देखने देश-विदेश से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।
इस साल रथ यात्रा 20 जून को आयोजित हो रही है, इसी को देखते हुए इस बार इस्कॉन मंदिर पटना (Rath Yatra in Patna) से भी भगवान का रथ निकाला जायेगा। पटना स्थित इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple Patna) के उद्घाटन के बाद आज पहली बार वहां से भगवान जगन्नाथ का रथ निकलेगा, जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे।
विशेष रथ का हो रहा है निर्माण
पटना में इस यात्रा के लिए विशेष रथ भी बनाया जा रहा है, रथ की ऊंचाई 40 फुट होगी जो हाइड्राेलिक सिस्टम से लैस होगा। विशेष रथ मंदिर परिसर में तैयार किया जा रहा है, रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और उनकी बहन सुभद्रा के विग्रह इस्कॉन मंदिर से रखे जायेंगे।
रथयात्रा के आगे-आगे रॉक बैंड होगा, इस यात्रा में इस बार विदेशी श्रद्धालु भी काफी संख्या में मौजूद होंगे। इस्कॉन पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने बताया है कि इस यात्रा में यूक्रेन और रूस से बड़ी संख्या में भक्त भाग लेंगे।
इस रूट से गुजरेगी यात्रा
दास ने बताया कि रथ यात्रा दोपहर 2:30 बजे इस्कॉन मंदिर से प्रारंभ होकर तारामंडल- इनकम टैक्स गोलंबर- हाइकोर्ट- बिहार संग्रहालय-पटना वीमेंस कॉलेज- इनकम टैक्स गोलंबर- तारामंडल होते हुए इस्कॉन मंदिर (बुद्धमार्ग) में शाम सात बजे समाप्त होगी।।
पुष्पवर्षा और आरती से होगा स्वागत
रथ यात्रा मार्ग में श्रद्धालु विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा और आरती करके श्री भगवान का स्वागत करेंगे, बताया जा रहा है कि रथ यात्रा मार्ग में स्वागत और महाआरती की तैयारी चल रही है।