Airport In Bihar: इस मामले में बिहार रह जाएगा पीछे, झारखण्ड में बन रहे 2 नए एयरपोर्ट

jharkhand to get two new airport in bokaro and dumka

जब से झारखंड बिहार से अलग होकर एक नया राज्य बना है, तब से वहां विकास की रफ्तार तेज हो गई है। जबकि, बिहार में चल रहे विकास कार्यों में एक तरह का ठहराव सा दिखाई देता है। अब एयरपोर्ट (Airport) के मामले में ही देख लीजिए। फिलहाल अभी बिहार में 3 एयरपोर्ट कार्यरत हैं। लेकिन वहां से भी सिर्फ कामर्शियल फ्लाइट की सुविधा ही मिल रही है।

जबकि झारखंड में महज दो ही एयरपोर्ट पर कामर्शियल फ्लाइट (Commercial Flight) की सेवा उपलब्ध है। लेकिन, सब कुछ ठीक रहा तो साल 2023 के अंत तक झारखंड में चार एयरपोर्ट पर कामर्शियल फ्लाइट की सेवा मिलनी शुरू हो जाएगी। और इसके बाद झारखंड बिहार से आगे हो जाएगा।

झारखण्ड के इन दो शहरों में बनेगा एयरपोर्ट

आपको बता दे की झारखंड के दो शहरों में सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल तैयार किया जा रहा है। इन दोनों शहर का नाम है – संथाल परगना का दुमका और धनबाद के पास बोकारो। इन दोनों शहरों में भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत सिविल टर्मिनल बनाए जा रहे हैं।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी बताते हैं कि – “भारत सरकार की योजना उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत इन दोनों एयरपोर्ट पर रेगुलर एयर कनेक्टिविटी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।”

और पढ़े: बिहार के इस जिले को मिला नए एयरपोर्ट का तोहफा; 2000 करोड़ खर्च कर होगा निर्माण; मिलेंगे ढेरों सुविधाएं

उड़ान योजना के तहत बनेगा एयरपोर्ट

एयरपोर्ट अथॉरिटी (AAI) के एक अधिकारी ने बताया कि बोकारो और दुमका एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए फिलहाल दो एविएशन कंपनियों – एलायंस एयर और फ्लाइवीक को अनुमति मिल चुकी है। बोकारो एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा कर लिया गया है।

ज्ञात हो कि बोकारो में सरकारी कंपनी सेल की हवाई पट्टी पहले से ही थी। उसे ही उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है। वहां एटीसी टावर, रनवे, फायर फीट, पैसेंजर लॉबी, मेन गेट सहित अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने का काम पूरा कर लिया गया है।

और पढ़े: भारत का नंबर वन एयरपोर्ट बना बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट, रिकॉर्ड बनाकर किया ये कमाल

पूर्णिया में बनेगा बिहार का चौथा एयरपोर्ट

बिहार में इस समय पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट पर सिविल टर्मिनल ऑपरेशनल है। फिलहाल चर्चा ये है कि बिहार के पूर्णिया स्थित एयरफोर्स के हवाई अड‌्डे पर भी सिविल टर्मिनल विकसित किया जाएगा। और इस दिशा में काम भी किया जा रहा है।

ऐसे में यदि झारखंड में बोकारो और दुमका एयरपोर्ट चालू हो जाता है तो वहां ऑपरेशनल एयरपोर्ट की संख्या चार हो जाएगी जबकि बिहार में यह संख्या तीन ही रहेगी। इस समय झारखंड में रांची के अलावा देवघर में भी कामर्शियल फ्लाइट उपलब्ध है।

और पढ़े: बिहारवासियों के खुल गए किस्मत के ताले, एक साथ हो रहा है दो नए एयरपोर्ट का निर्माण