BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करे आवेदन

बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार में शिक्षकों के 1,70,461 पदों पर बम्पर बहाली की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है। आपको बता दे की इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी 12 जुलाई तक अपना आवेदन सबमिट कर सकते है।
वही बिहार शिक्षक भर्ती 2023 के लिए परीक्षा की संभावित तिथि (BPSC Teacher Recruitment Exam Date 2023) 19, 20 , 26 और 27 अगस्त है। वहीँ ऑनलाइन आवेदन भरने से संबंधित निर्देश आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in और www.online.bpsc.bihar.gov.in पर अपलोड कर दी गयी है।
ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अभ्यर्थी सुनिश्चित कर लें कि:
- अभ्यर्थी के पास Valid एवं Working E-mail Id तथा Mobile No. मौजूद है। उक्त E-mail Id तथा Mobile No. को अंतिम परीक्षाफल प्रकाशित होने तक सुरक्षित रखेंगे।
- आयोग के Official Website पर प्रदर्शित संबंधित विज्ञापन में अंकित बिन्दुओं का ध्यान पूर्वक अध्ययन कर लिये है एवं विज्ञापन के अनुरूप सभी वांछित प्रमाण पत्र / दस्तावेज मूल रूप से अभ्यर्थी के पास उपलब्ध है।
- संबंधित विज्ञापन के अनुरूप Application Form में Upload किये जाने वाले सभी वांछित प्रमाण पत्र / दस्तावेज की Scanned Copy (.pdf format, अधिकतम 100 KB size में) अभ्यर्थी के पास उपलब्ध है।
- जिस System (Desktop / Laptop etc.) से आवेदन भर रहे हैं उसमें अच्छी Quality का Webcam उपलब्ध हो साथ ही सुनिश्चित करें कि Photo Capture करते समय Background सफेद / हल्के रंग का हो एवं पर्याप्त रोशनी (Sufficient Light) उपलब्ध हो।
- Upload किये जाने वाले हिन्दी एवं अंग्रेजी हस्ताक्षर का Scanned Image (.jpg / jpeg format, अधिकतम 15KB size एवं dimension 220*100 pixel में) उपलब्ध है, जो सुस्पष्ट एवं पठनीय हो।
BPSC Teacher Application Fee 2023: आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति, जनजाति, सभी वर्ग के महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क और अन्य के लिए 750 रुपये है। साथ ही प्रत्येक पद के लिए अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक फीस के रूप में 200 रुपये भी जमा करना पड़ रहा है।
BPSC Teacher Online Apply 2023: कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
बिहार शिक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदकों को निम्न 2 चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा:
1. Registration:
- आवेदक सर्वप्रथम बिहार लोक सेवा आयोग के ऑनलाइन आवेदन की वेबसाईट https://onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर “Online Registration” के टैब पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके सामने अंकित Apply Online के बटन पर क्लिक करेंगे।
- Registration पेज पर अभ्यर्थी अपनी संबंधित सूचनाएँ भरेंगे एवं “Submit” बटन पर क्लिक करेंगे।
- जिसके बाद screen परUser Name एवं Password प्राप्त होगा, जिसे Registered Mobile no./E-mail Id पर भी देखा जा सकता है।
2. Application:
Registration की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद Registered Mobile no. / E-mail Id पर प्राप्त User Name एवं Password से अभ्यर्थी https://onlinebpsc.bihar.gov.in के Home Page पर Login करेंगे। Login करने के उपरांत अभ्यर्थी Application Form के बटन पर क्लिक करते हुए ऑनलाइन आवेदन भरेंगे।
- आवेदन प्रपत्र में कतिपय (कुछ) बॉक्स पूर्व से भरे होंगे, जिसे अभ्यर्थी द्वारा Registration के समय भरा गया है।
- संबंधित विज्ञापन के अनुरूप Application Form में निर्धारित स्थान पर सभी वांछित प्रमाण पत्र / दस्तावेज की Scanned Copy (.pdf format, अधिकतम 100 KB size में) Upload करेंगे।
- Application Form में निर्धारित स्थान पर अभ्यर्थी Webcam के माध्यम से अपनी सुस्पष्ट Photo Capture कर Upload करने से पूर्व अभ्यर्थी सुनिश्चित कर ले कि वे टोपी / मफलर / रंगीन चश्मा आदि नहीं पहने हो ।
- निर्धारित स्थान पर हिन्दी एवं अंग्रेजी में अपना सुस्पष्ट हस्ताक्षर Upload करेंगे।
- इसके बाद अभ्यर्थी Application Form Submit करेंगे।
Bihar Teacher Online Application Form 2023 Direct Link
दोबारा कर सकते हैं आवेदन
वैसे अभ्यर्थी जिन्हें ऑनलाइन आवेदन भरने और परीक्षा शुल्क का भी भुगतान कर देने के बाद अपने किसी त्रुटि का अहसास हो रहा है, वैसे अभ्यर्थी आवेदन भरने की अंतिम तिथि से पहले किसी भी दिन अपने पहले के आवेदन को रद्द कर सकते हैं।
आवेदन रद्द करने के बाद अभ्यर्थी उसी मोबाइल नंबर और इमेल आइडी से दूसरा रजिस्ट्रेशन कर नये सिर से आवेदन भर सकते हैं और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
और पढ़े: 4 साल बाद खोला गया बिहार के इस प्रसिद्ध मंदिर के दानपेटी का ताला! नोट देखते ही उड़ गए सब के होश
अभ्यर्थियों को मिलेगा एडिट करने का ऑप्शन
अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करने और आवेदन की विवरणी भरने के बाद उसमें एडिट का अवसर भी दिया गया है, जो परीक्षा शुल्क भुगतान करने के पहले तक उपलब्ध रहेगा।
ऑनलाइन भुगतान के बाद अभ्यर्थी उसी समय पुन: लॉगइन कर डैशबोर्ड पर उपलब्ध डाउनलोड फील्ड एप्लीकेशन सेक्शन से भरा हुआ आवेदन डाउनलोड कर उसे भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख सकता है।
और पढ़े: Bihar Police Constable Bharti 2023: बिहार पुलिस में निकली 21391 पदों पर बम्पर बहाली, ऐसे करे आवेदन