संपन्न हुआ अनोखा शादी बैलगाड़ी से दूल्हा पहुंचा दुल्हनिया के घर, दूल्हे के सवारी के साथ सेल्फी लेने के लिए लगी शादी में भीड़

The groom reached the bride house by bullock cart

अक्सर शादी ब्याह में दुल्हन के एंट्री का वीडियो वायरल होता है जिसमें दुल्हन अपने अलग तरीके से एंट्री लेती नजर आती है ग्रैंड एंट्री कभी डांस करते हुए तो कभी चलते हुए लेकिन अब जो वीडियो वायरल हुआ है वह दुल्हन नहीं बल्कि एक दूल्हे के एट्री का है|

दूल्हे का अंदाजा सबसे अनोखा

दूल्हे ने जिस खास अंदाज में एंट्री की है वह शायद कभी देखा भी नहीं होगा घोड़ी पर होके सवार चला है दूल्हा यार कमरिया में बांधे तलवार यह तो आपने सुना होगा पर आए दिन इस गाने के साथ लोग आपको दिखाई दे देते होंगे शादी में जहां दूल्हे राजा घोड़ी पर सवार होकर के बारात लेकर पहुंचते हैं|

The groom reached the bride house by bullock cart

सबसे अनोखा सवारी

अब तक आपने किसी भी दूल्हे को घोड़ी पर सवार होकर बरात लेकर जाते देखा होगा रथ पर जाते देखा होगा महंगी लग्जरी गाड़ी में बरात लेकर आते देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसा दूल्हा दिखाने जा रहे हैं ऐसी बारात दखाने जा रहे हैं जो सबसे अलग सबसे अनोखा है यह क्योंकि दूल्हा इस बार बैलगाड़ी पर होके सवार चला है दूल्हा यार अपनी दुल्हन को लेने बैल पर सवार होकर आए हैं दूल्हे राजा

सोशल मीडिया पर चमका दूल्हा

दूल्हा अब खूब वायरल है वीडियो झारखंड के बोकारो का बताया जा रहा है जहां यह अनोखी शादी और यह अनोखी बारात चर्चा का विषय बना हुआ है बैलगाड़ी पर सवार दूल्हे को देखने के लिए लोग काफी उत्सुक नजर आए क्योंकि पहली बार यहां कोई बैलगाड़ी पर बरात लेकर आया था|

The groom reached the bride house by bullock cart

दुल्हन के घर पहुंचने पर बारातियों का स्वागत पारंपरिक रीति रिवाज के साथ किया गया बारात निकलने से पहले बैलगाड़ी को बाद फूल और आकर्षण रंगों से पूरी तरीके से सजाया गया आकर्षक तरीके से सजाया जाए बैलगाड़ी पर सवार होकर दूल्हा अपनी दुल्हन को लाने बारातियों संग निकल पड़ा

अपने साथी को बनाया खास

दूल्हे ने अपने शादी को खास बनाने के लिए जो किया वह शायद ही आपने कभी सोचा भी नहीं होगा क्योंकि अक्सर घोड़ी पर बैठकर दूल्हा अपनी बारात लेकर जाता है लेकिन वायरल हो रहा है वीडियो में दूल्हा बैलगाड़ी से अपनी दुल्हन को लेने पहुंचता है बैलगाड़ी की बैलों की भी सजावट की गई है दूल्हे के चेहरे पर शादी की खुशी देखी जा रही है और अभी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल है।