संपन्न हुआ अनोखा शादी बैलगाड़ी से दूल्हा पहुंचा दुल्हनिया के घर, दूल्हे के सवारी के साथ सेल्फी लेने के लिए लगी शादी में भीड़

अक्सर शादी ब्याह में दुल्हन के एंट्री का वीडियो वायरल होता है जिसमें दुल्हन अपने अलग तरीके से एंट्री लेती नजर आती है ग्रैंड एंट्री कभी डांस करते हुए तो कभी चलते हुए लेकिन अब जो वीडियो वायरल हुआ है वह दुल्हन नहीं बल्कि एक दूल्हे के एट्री का है|
दूल्हे का अंदाजा सबसे अनोखा
दूल्हे ने जिस खास अंदाज में एंट्री की है वह शायद कभी देखा भी नहीं होगा घोड़ी पर होके सवार चला है दूल्हा यार कमरिया में बांधे तलवार यह तो आपने सुना होगा पर आए दिन इस गाने के साथ लोग आपको दिखाई दे देते होंगे शादी में जहां दूल्हे राजा घोड़ी पर सवार होकर के बारात लेकर पहुंचते हैं|
सबसे अनोखा सवारी
अब तक आपने किसी भी दूल्हे को घोड़ी पर सवार होकर बरात लेकर जाते देखा होगा रथ पर जाते देखा होगा महंगी लग्जरी गाड़ी में बरात लेकर आते देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसा दूल्हा दिखाने जा रहे हैं ऐसी बारात दखाने जा रहे हैं जो सबसे अलग सबसे अनोखा है यह क्योंकि दूल्हा इस बार बैलगाड़ी पर होके सवार चला है दूल्हा यार अपनी दुल्हन को लेने बैल पर सवार होकर आए हैं दूल्हे राजा
सोशल मीडिया पर चमका दूल्हा
दूल्हा अब खूब वायरल है वीडियो झारखंड के बोकारो का बताया जा रहा है जहां यह अनोखी शादी और यह अनोखी बारात चर्चा का विषय बना हुआ है बैलगाड़ी पर सवार दूल्हे को देखने के लिए लोग काफी उत्सुक नजर आए क्योंकि पहली बार यहां कोई बैलगाड़ी पर बरात लेकर आया था|
दुल्हन के घर पहुंचने पर बारातियों का स्वागत पारंपरिक रीति रिवाज के साथ किया गया बारात निकलने से पहले बैलगाड़ी को बाद फूल और आकर्षण रंगों से पूरी तरीके से सजाया गया आकर्षक तरीके से सजाया जाए बैलगाड़ी पर सवार होकर दूल्हा अपनी दुल्हन को लाने बारातियों संग निकल पड़ा
अपने साथी को बनाया खास
दूल्हे ने अपने शादी को खास बनाने के लिए जो किया वह शायद ही आपने कभी सोचा भी नहीं होगा क्योंकि अक्सर घोड़ी पर बैठकर दूल्हा अपनी बारात लेकर जाता है लेकिन वायरल हो रहा है वीडियो में दूल्हा बैलगाड़ी से अपनी दुल्हन को लेने पहुंचता है बैलगाड़ी की बैलों की भी सजावट की गई है दूल्हे के चेहरे पर शादी की खुशी देखी जा रही है और अभी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल है।