भारत का नंबर वन एयरपोर्ट बना बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट, रिकॉर्ड बनाकर किया ये कमाल

बढ़ती हुई आबादी के साथ बिहार में भी एयरपोर्ट की आवश्यकता के साथ साथ इन से सबंधित ख़बरों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट लगातार नए-नए कीर्तिमान अपने नाम कर रहा है। खबर है की बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट देश भर में नंबर वन बन गया है!
एक ओर जहां पटना और गया जैसे एयरपोर्ट घाटे में चल रहे हैं। वहीं, यात्रियों की संख्या और मुनाफे के मामले में दरभंगा एयरपोर्ट एक बार फिर देश में उड़ान योजना के तहत नंबर वन बन गया है।
रिकॉर्ड बनाकर किया कमाल
इस साल दरभंगा हवाई अड्डे से रिकॉर्ड कमाई हुई है। विदेशों में रहने वाले भारतीय भी इसके मुरीद हो गए हैं। यहाँ से अब एडवांस बुकिंग भी कराई जा रही है।
वर्ष 2021-22 में यहां से आने-जाने वाले यात्रियों की रिकॉर्ड संख्या साल 2022-23 में भी बरकरार है। वर्ष 2022-23 में कुल 6.17 लाख यात्रियों ने यहां से सफर किया।
इससे पहले वर्ष 2021-22 में 6.19 लाख लोगों ने दरभंगा एयरपोर्ट से आगमन और प्रस्थान किया था। वर्ष 2020 में एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ानें शुरू होते ही बड़ी संख्या में लोगों को इसका लाभ मिलने लगा।
विदेशों में रहने वालों की पसंद: दरभंगा एयरपोर्ट
फ्लाइट की संख्या कम रहने के बावजूद वर्ष 2020 में लगभग 1.53 लाख लोगों ने दरभंगा एयरपोर्ट पर आगमन और प्रस्थान किया था। दरभंगा एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ानें शुरू होने से देश के बाहर रहने वाले लोगों को भी अपनी मिट्टी की सुगंध लेने का मौका मिला।
इस से पहले मिथिला के लोग सड़क मार्ग से सफर को लेकर पटना से ही लौट जाते थे। अब दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद से फ्लाइट के माध्यम से वे सीधे दरभंगा तक का सफर तय करते हैं।
और पढ़े: Bihar Police Constable Bharti 2023: बिहार पुलिस में निकली 21391 पदों पर बम्पर बहाली, ऐसे करे आवेदन
यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का पूरा प्रयास
अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाली अर्चना शरण ने बताया कि – “वे कई वर्षों से दरभंगा में रहने वाली अपनी बहन से नहीं मिल सकी हैं। वे अगले महीने भारत आ रही हैं। दिल्ली से दरभंगा के लिए और फिर वहां से हैदराबाद जाने के लिए उन्होंने अभी ही सीट बुक करा ली है।”
एयरपोर्ट डायरेक्टर सत्येंद्र झा ने दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रियों के रिकॉर्ड मूवमेंट के लिए लोगों का साधुवाद किया। उन्होंने बताया कि यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
और पढ़े: Purnea Airport: इसी साल शुरू हो जाएगा बिहार में पूर्णिया एयरपोर्ट का काम, आम लोगों को होगा फायदा
यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
दरभंगा एयरपोर्ट के टर्मिनल में यात्रियों के बैठने के लिए अब स्टील की थ्री सीटर कुर्सियां लगा दी गई हैं। इससे यात्रियों की परेशानी थोड़ी कम हुई है। पहले टर्मिनल में प्लास्टिक की कुर्सियां लगी थीं।
Only in #bihar will one find plastic chairs for travellers on an airport in India. ???????? Picture of #darbhanga airport. pic.twitter.com/StlYTciY47
— TPP | दप्पा | Bihar (@tppbihar) May 4, 2023
दरअसल एयरपोर्ट के टर्मिनल में लगी प्लास्टिक की कुर्सियों की तस्वीर को यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसके बाद प्लास्टिक की कुर्सियों को लेकर लोग तरह-तरह के कॉमेंट करने लगे थे। तस्वीर वायरल होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी हरकत में आया है।
और पढ़े: बिहारवासियों के खुल गए किस्मत के ताले, एक साथ हो रहा है दो नए एयरपोर्ट का निर्माण