Bihar Police Constable Bharti 2023: बिहार पुलिस में निकली 21391 पदों पर बम्पर बहाली, ऐसे करे आवेदन

बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। ऐसे युवा जो बिहार पुलिस में अपनी सेवा देना चाहते है उनके लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। जी हाँ, बिहार पुलिस में कांस्टेबल की बम्पर बहाली (Bihar Police Constable Bharti 2023) निकली है।
बिहार केंद्रीय चयन परिषद ने प्रदेश के पुलिस महकमे में कांस्टेबल के 21391 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके अनुसार भर्ती के लिए उम्मीदवार 20 जून 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई तक जारी रहेगी। आईये जानते है इस से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी………..

Bihar Police Constable Vacancy 2023: कैटेगरी वाइज रिक्तियां
- सामान्य वर्ग (अनारक्षित): 8556
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग: 2140
- अनुसूचित जाति: 3400
- अनुसूचित जनजाति: 228
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 3842
- पिछड़ा वर्ग: 2570
(56 ट्रांसजेंटर सहित) - पिछड़े वर्गों की महिला: 655
- कुल: 21,391
Bihar Police Constable Eligibility: क्या होनी चाहिए योग्यता?

आपको बता दे की 01 अगस्त 2022 तक 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के पुरुष एवं महिलाओं की उम्र 18- 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
हांलाकि पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 27 वर्ष है। वहीं पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 28 वर्ष है।
इसके अलावा SC-ST एवं ट्रांसजेंडर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित है। बिहार के प्रशिक्षित एवं बिहार में नामांकित गृह रक्षकों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
Bihar Police Constable Salary: कितनी मिलेगी सैलरी?
बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर चयनित उम्मीदवार को वेतनमान लेवल 3 के तहत 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये का मासिक वेतन के रूप में दिया जाएगा।
Bihar Police Constable Selection Process: कैसे मिलेगी नौकरी?
बिहार पुलिस कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
लिखित परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य विज्ञान जैसे विषयों से 10वीं स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 100 अंको का पेपर होगा। लिखित परीक्षा में पास होने वालों को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
और पढ़े: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर 12 साल से चल रहा है निशुल्क कोचिंग,अब पढ़ाई के बीच में नहीं आएगी गरीबी
Bihar Constable Application Fee: आवेदन फीस
- बिहार के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी वर्ग के हों: 675 रुपये
- बिहार राज्य के मूल निवासी एससी, एसटी, सभी वर्ग /कोटि की महिला अभ्यर्थियाों एवं थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए: 180 रुपये
- फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ऑनलाइन हो सकेगा।
Bihar Police Constable Online Application Form 2023: ऐसे करे आवेदन
- सबसे पहले अच्छे से नोटिफिकेशन को पढ़ लें। योग्यता और नियमों को अच्छे से समझ लें।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना होगा, अगर आप एक नए यूजर हैं।
- अगर आप पहले से यूजर हैं तो आपको आवेदन करना होगा। अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिटेल्स देनी होंगीं।
- इसके बाद ध्यान से डबल क्रास चेक करके फॉर्म भरें। गलत जानकारी भरने से आपका फॉर्म रिजेक्ट भी किया जा सकता है।
- इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।
- इसके बाद आपको फीस का भुगतान भी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ऑनलाइन करना होगा।
यहाँ देखिए: Bihar Police Constable Recruitment Notification 2023 PDF
और पढ़े: BSSC CGL Mains Exam 2023: सीजीएल मेन्स परीक्षा का नोटिफिकेशन हुआ जारी,ऐसे करे आवेदन-पूरी जानकारी