Vande Bharat Train: पटना पहुंची वंदे भारत तो सेल्फी के लिए उमड़ी भीड़! तस्वीरों में देखिए लग्जरी सीट से लेकर टॉयलेट तक

Patna Ranchi Vande Bharat Express

Patna Vande Bharat train News: बिहार को पहली बार देश की सबसे प्रीमियम ट्रैन में सुमार वंदे भारत एक्सप्रेस का सौगात मिलने वाला है, जल्द ही बिहार की राजधानी पटना और झारखंड की राजधानी रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है।

ट्रेन के ट्रायल और अन्य चेकिंग के लिए बीती शाम वंदे भारत एक्सप्रेस को पटना लाया गया, पटना जंक्शन के सात नंबर प्लेटफार्म पर शाम को 6:30 बजे जैसे ही ट्रेन पहुंची तो यात्रियों के बीच काफी उत्साह देखा गया।

credit: abplive.com

सेल्फी लेने के लिए लगी भीड़

ट्रेन की खूबसूरती को देखकर यात्री काफी खुश हुए और ट्रेन के साथ लोग सेल्फी लेने लगे, पटना जंक्शन पर लोग वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए पहले से ही जुट गए थे और जैसे ही ट्रेन पटना पहुंची युवा वर्ग सोशल मीडिया के लिए ट्रेन के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त दिखे।

credit: abplive.com

सीट से लेकर टॉयलेट सब है लग्जरी

वंदे भारत ट्रेन काफी प्रीमियम ट्रेन है जो लगातार देश के अलग अलग राज्यों में शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन पूरी तरह से टेक्नोलॉजी के लैस है, चाहे सेंसर डोर को लीजिए जो चेहरा देखने के बाद ही खुलता है या इसकी सीट और टॉयलेट जो काफी लग्जरी बनाया गया है।

credit: abplive.com

रांची होगी महज 6 घंटे दूर

आपको बता दे कि वंदे भारत एक्सप्रेस से पटना से रांची के बीच की दूरी 6 घंटे में तय होगी। सूत्रों के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस 18 बोगियों की होगी और ये सभी एसी होंगी. इसके 130 से 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।

जल्द आएगा टाइम टेबल और रूट

पूर्व मध्य रेलवे की ओर से दो अलग-अलग समय सारिणी का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया है, जल्द ही बोर्ड के तरफ से समय सरणी को तय किया जायेगा। हालाँकि यह बताया जा रहा है कि इस ट्रेन का परिचालन पटना से सुबह में होगा जो दोपहर बाद रांची पहुंचेगी।

पटना और रांची के बीच बनाई गई है जिससे यह ट्रेन चलाए जाने की सम्भावना है, इस ट्रेन को पटना से गया रूट के तरफ से चलाया जा सकता है। यह जहानाबाद, हजारीबाग, कोडरमा , बरकाकाना, शीधवार, टाटीसिल्वे के रास्ते रांची पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें: