स्कूलों में 75 प्रतिशत उपस्थिति की शर्त ख़त्म, सबको मिलेगी साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि

बिहार के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को मिलनेवाली सभी प्रकार की प्रोत्साहन राशि के लिए स्कूल में 75% की अनिवार्य उपस्थिति वाले शर्त को अब ख़त्म कर दिया गया है, अब से स्कूल के हर विद्यार्थी को इसका लाभ मिल सकेगा। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में स्कूलों के बंद रहने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया, कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कोरोना के कारण लगातार दूसरे साल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री बालिका एवं बालक साइकिल योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, प्रोत्साहन योजना और शिक्षा विभाग के माध्यम से संचालित पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजना के तहत 2021-22 में सीधे विद्यार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी जायेगी।

अब तक छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं का लाभ देने के लिए वर्ष के प्रथम छह माह में विद्यार्थियों की 75% उपस्थिति की गणना की जाती थी लेकिन अब यह शर्त ख़त्म हो गई है जिससे सभी सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।