30 साल की हुई आलिया भट्ट,अपने पति और दोस्तों के साथ मनाया जन्मदिन-देखें तस्वीरें


Alia Bhatt Birthday-बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री आलिया भट्ट 16 मार्च 2023 को पूरे 30 साल की हो चुकी है इन्होंने इस शुभ अवसर पर केक कांटे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की तो इन के चाहने वालों खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
आलिया भट्ट के जन्मदिन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर नेहा धूपिया ने अपने अकाउंट से साझा किया फोटो सामने आते ही आलिया को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां शुभकामनाएं इनके द्वारा मिलने लगी।

इन्होंने अपना बर्थडे पूरे परिवार के साथ मुंबई में मनाया जानकारी के लिए बता दें कि नेहा धूपिया आलिया भट्ट की अच्छी दोस्त मानी जाती है और यह काफी करीबी है इसी कारण से नेहा के बर्थडे की तस्वीरें साझा किया गया

जन्मदिन सेलिब्रेशन की तस्वीरें देखकर आलिया भट्ट इन तस्वीरों में आलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही है ठीक है तस्वीरों में दो के थे 113 नंबर के शेप में और दूसरा के जीरो के शेप में, केक पर ढेरों ब्लूबेरी स्टोबेरी ब्लैकबेरी और चेरीज लगे हुए हैं काली आंखें बंद कर हाथ जोड़कर के के सामने बैठी हुई है|

जन्मदिन की तस्वीरें के साथ नेहा धूपिया ने आलिया भट्ट के लिए एक प्यार भरा जन्मदिन नोट लिखा उसमें लिखा हैप्पी बर्थडे यू ब्यूटीफुल मामा आप पावर हाउस आप बहुत खूबसूरत इंसान इसे लिखकर अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी पर आलिया भट्ट को टैग करते हुए लगा दिया|

आलिया भट्ट ने अपने फैंस के लिए तस्वीरें अपने अकाउंट से भी साझा किया उसके बाद मानव सोशल मीडिया पर भूचाल ही मच गई एक के बाद एक लाखों है आलिया को हैप्पी बर्थडे विश कर रहे थे| आलिया भट्ट के द्वारा जो तस्वीर शेयर किया गया है उसमें के सामने आंखें बंद करके नजर आ रही हैं|