अब IRCTC दे रहा शिरडी साईं बाबा के दर्शन का शानदार मौका , इस टूर पैकेज में नहीं देने होंगे ठहरने के पैसे : जाने डिटेल्स

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी में स्थित साईं बाबा के दर्शकों के लिए हर साल लाखों की तादाद में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। मान्यताओं के अनुसार 16 साल की उम्र में साईं बाबा इस जगह पर आए थे। यही पर उन्होंने अपना सारा जीवन बिता दिया।

Irctc chennai shirdi tour package explore spiritual charm of shirdi with this package starting at rs 3400 - मात्र 3 हजार रुपये में करें शिरडी साईं बाबा के दर्शन, रेलवे दे रहा

आईआरसीटीसी बेहद कम कीमत में शिरडी साईं बाबा के दर्शन का मौका दे रहा है। आईआरसीटीसी के चेन्नई-शिरडी पैकेज में आप महज 3,400 रुपए में साईं बाबा के दर्शन कर सकते हैं. पैकेज होटल में रहने की व्यवस्था भी शामिल है।

Shirdi sai baba temple3 | 3 हजार में करिये शिरडी साईं बाबा के दर्शन, ऐसा टूर पैकेज फिर नहीं मिलेगा | Gallery Photogallery at india.com

यह पैकेज 3 रात और 4 दिन का है. इस पैकेज के तहत आप हर बुधवार को यात्रा कर सकते हैं। यात्रा की शुरुआत चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से शिरडी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22601) के जरिए सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर होगी। पैकेज के तहत आपको स्लीपर या 3 ए.सी कोच में सफर करने का मौका मिलेगा।

 

IRCTC Tour Package: मात्र 15,000 रुपये में फ्लाइट से शिरडी साईं बाबा घूमने का मौका, सफर में मिलेंगी कई सुविधाएं - irctc tour package for shirdi sai baba darshan just rupees 15300

टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी के मुताबिक होगा. इस पैकेज के तहत आपके पास बुकिंग कराने के लिए दो कैटेगरी होंगे- एक स्टैंडर्ड और दूसरा कंफर्ट।

Shirdi sai baba temple3 | 3 हजार में करिये शिरडी साईं बाबा के दर्शन, ऐसा टूर पैकेज फिर नहीं मिलेगा | Gallery Photogallery at india.com

स्टैंडर्ड पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी की कीमत प्रति व्यक्ति 5100 रुपये है। डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 3,550 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति पैकेज की कॉस्ट 3,400 रुपये है। कंफर्ट पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी की कीमत 7,900 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी में 6,350 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में 6,210 रुपये है।

shirdi sai baba mandir darshan open if unable to visit do online darshan here -खुल गए शिरडी साईं बाबा मंदिर के कपाट, यहां करें ऑनलाइन दर्शन - India TV Hindi
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।