होली के रंग में डूबे नजर आए भारतीय क्रिकेटर्स, रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लगाया रंग, देखे तस्वीरें

होली (Holi 2023) के त्‍यौहार के एक दिन बाद भारतीय टीम को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में उतरना है। मंगलवार को अहमदाबाद में ही भारतीय टीम ने रंग में सराबोर होकर खूब मस्‍ती की। रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल होली खेलते हुए नजर आए।

Rohit Sharma, Suryakumar Yadav, Ishan Kishan seen playing Holi

भारत सहित दुनिया भर में होली (Holi 2023) का त्‍यौहार मनाया जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया कहां इससे अछूती रहने वाली थी। अहमदाबाद टेस्‍ट की तैयारियों में जुटी भारतीय क्रिकेट टीम ने भी जमकर होली खेली है। अब इसकी तस्‍वीरें भी सामने आने लगी हैं।

बीसीसीआई की तरफ से टीम इंडिया के सदस्‍यों की होली खेलने से जुड़ी तस्‍वीरें साझा की हैं। इन पिक्‍चर्स में खिलाड़ी मस्‍ती करते नजर आ रहे हैं। कुछ खिलाड़ी तो ऐसे भी हैं जो रंग में इस कदर सराबोर हो गए हैं कि उनके चेहरे तक पहचान में नहीं आ रहे हैं।

कप्‍तान रोहित शर्मा भी ऐसे ही खिलाड़ी हैं जिन्‍हें होली का रंग लगने के बाद पहचान पाना मुश्किल है। सूर्यकुमार यादव भी गुलाल में काफी क्‍यूट लग रहे हैं। कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ईशान किशन और मोहम्‍मद सिराज भी होली के रंग में नजर आ रहे हैं।

Difficult to identify players

भारत और ऑस्‍ट्रेलया के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद में ही खेला जा रहा है। यह मुकाबला नौ मार्च से शुरू हुआ है। टीम इंडिया रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में स्‍टीव स्मिथ की कप्‍तानी वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

Holi colors on Team India

भारत के लिए यह मैच करो-मरो जैसा हो गया है। यह मुकबला रोहित शर्मा की टीम अगर हार जाती है तो फिर उनके वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के मनसूबों पर पानी फिर सकता है। अगर भारत यह मैच हारता है तो फिर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के प्रदर्शन के आधार पर आगे की राह ढूंढनी होगी।

Picture of Team India members playing Holi

भारत के लिए सबसे ज्‍यादा चिंता का विषय बैटर्स की फॉर्म है। इंदौर में विराट कोहली फ्लॉप रहे। श्रेयस अय्यर के बल्‍ले से भी रन नहीं निकले। दिल्‍ली और नागपुर टेस्‍ट के हीरो रवींद्र जडेजा भी बल्‍ले और गेंद से खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। यही वजह है कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की इंदौर में वापसी हुई।

Indian team drenched in color and had a lot of fun

अहमदाबाद टेस्‍ट रोहित शर्मा एंड कंपनी ऑस्‍ट्रेलिया को सीरीज में हराकर वापस भेजना चाहेंगे। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के पास अभी भी सीरीज को ड्रा कराने का मौका है। नागपुर में जीत दिलाने वाले कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ही अहमदाबाद में भी ऑस्‍ट्रेलिया की कमान संभालेंगे।

new ad of bpsc
प्रमोटेड कंटेंट
new batch of bpsc
प्रमोटेड कंटेंट