|

बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर दिखा मिथिला-मधुबनी पेंटिंग की झलक, तस्वीरें देखकर आप भी करेंगे तारीफ

sasaram railway station madhubani painting

यदि आपको ट्रेन से सफर करने के दौरान सुंदर चीजों देखने का काफी शौक है तो यह खबर आपके लिए है, पेंटिंग तो कई प्रकार की होती है लेकिन मिथिला मधुबनी पेंटिंग की बात ही कुछ अलग होती है|

sasaram railway station madhubani painting
रेलवे कॉलोनी की बाउंड्री पर बना यह सुंदर पेंटिंग

लगभग 15 दिनों तक चलेगा

रोहतास जिला के मुख्यालय सासाराम स्थित रेलवे स्टेशन पर बनाया जा रहा है सुंदर-सुंदर मिथिला मधुबनी स्टेशन परिसर से सटे दीवाल पर अलग-अलग तरह के बनाई जा रही है मधुबनी पेंटिंग,पिछले 4 दिनों से बनाई जा रही है पेंटिंग लगभग अभी 10 दिन और चलेगी पेंटिंग का कार्य

sasaram railway station madhubani painting
इस पेंटिंग के चारों तरफ हो रही है चर्चा

स्टेशन के दीवारों पर अलग-अलग प्रकार के पेंटिंग बनाई गई है जैसे हनुमान जी की पेंटिंग दुर्गा माता की पेंटिंग और इनके साथ साथ अलग-अलग देवी देवता और अलग-अलग प्रकार के जीव जंतु की तस्वीरें दीवाल पर बनाई जा रही है|

sasaram railway station madhubani painting
राधा कृष्ण के बगल में मोर की सुंदर पेंटिंग

इस तरह की बनाई गई है पेंटिंग

स्टेशन के चारों तरफ आप जब भी आएंगे तो आपको अलग-अलग देवी-देवताओं अलग-अलग जीव जंतु के दीवाल पर अच्छी-अच्छी पेंटिंग देखने को सामने मिलेगी| पेंटिंग का नाम मधुबनी पेंटिंग मिथिला पेंटिंग कहा जाता है और इसको बनाने के लिए जो कारीगर हैं वह गया जिले से आए हैं|

sasaram railway station madhubani painting
मां दुर्गा के सुंदर पेंटिंग

पेंटिंग बनाने का मुख्य उपदेश यही है कि जो भी बाहरी राज्य से यात्रियों उनको यह पेंटिंग मन लुभा सके और साथ ही साथ स्टेशन की सुंदरता बढ़ जाए|

sasaram railway station madhubani painting
हनुमान जी की सुंदर पेंटिंग

दीवार पर बनाई जा रही है सुंदर पेंटिंग

यह जो पेंटिंग बनाई जा रही है वह सासाराम स्थित रेलवे स्टेशन पर बनाई जा रही है इस पेंटिंग को हम सभी मधुबनी पेंटिंग के नाम से जानते हैं सासाराम रेलवे स्टेशन की सुंदरता को बढ़ाने के लिए बाहरी राज्य से जो यात्री प्लेटफार्म से उतरे तो उनको स्टेशन परिसर सुंदर देखने को मिले

sasaram railway station madhubani painting
दीवाल पर बना तरह-तरह के भगवान और पक्षियों की पेंटिंग

कलाकारों ने जीता दिल

रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि आपका नाम क्या है और आपने या पेंटिंग सीखी हुई है तो उसके जवाब में कलाकार ने कहा कि जी हां पेंटिंग तो मैं सीखा हुआ हूं|

sasaram railway station madhubani painting
मेहनती हैं कारीगर

काफी बारीकी से चल रही है पेंटिंग का काम वर्कर के द्वारा किया जा रहा है जमकर मेहनत गया से आए हुए हैं कलाकार जब एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि आप यह जो पेंटिंग दीवाल पर बना रहे हैं उस पेंटिंग को क्या कहते हैं तो जवाब देते हुए कलाकार ने कहा कि इस पेंटिंग का नाम है मधुबनी पेंटिंग

sasaram railway station madhubani painting
जोरों शोरों से चल रहा है काम

कलाकार ने अपना नाम मोहम्मद परवेज बताया उसी को लेकर फिर से रिपोर्टर ने कहा कि आप मुस्लिम होकर हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर बना रहे इससे कोई आपको दिक्कत तो जवाब में कलाकार ने कहा कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है अपना रोजी रोटी के लिए लोग मेहनत कर कर कमा सकते हैं इसके लिए कोई रोक-टोक नहीं है|

sasaram railway station madhubani painting
कारीगर कर रहे हैं दिन रात मेहनत

मजहब के नाम पर होती है गंदी राजनीति

जिस तरीके से मोहम्मद परवेज सासाराम रेलवे स्टेशन पर हिंदू देवी देवताओं की सुंदर-सुंदर पेंटिंग अपने हाथों से बना रहे हैं उसी तरीके से हिंदू धर्म के लोग भी कई सारे मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए काम करते होंगे ऐसे में लोगों को इनसे सीखने की जरूरत है|