बिहार की वायरल बेटी सलोनी की कहानी,जानना चाहता है पूरा बिहार रातो रात बनी थी स्टार

वायरल गर्ल सलोनी यह नाम आज पूरे बिहार में चर्चा में है वह भी एक वायरल वीडियो के चलते हैं वायरल वीडियो में सलोनी ने एक ऐसा गाना गाया है जिससे कि पूरे बिहार के जनता का ध्यान अपनी और कर लिया है|
वीडियो से रातो रात हो गयी थी वायरल
सलोनी का घर बिहार राज्य के रोहतास जिले के अलीनगर गांव में है उनके पढ़ाई मध्य विद्यालय पतलू का में होती है| सलोनी अभी आठवीं क्लास में पढ़ती हैं इनके वायरल होने के पीछे इनके स्कूल का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है|
सलोनी का वायरल पहला गाना का नाम था “नशा जहर है जीते जी मर जाना” यह गाना सोशल मीडिया पर चारों तरफ इतना तेजी से वायरल हुआ जिससे सलोनी रातों-रात स्टार बन गई|
इन्होंने किया सलोनी को वायरल
बता दें कि सलोनी को वायरल करने के पीछे उनके प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह का बहुत बड़ा हाथ रहा है| प्रधानाध्यापक के द्वारा स्कूल में तमाम छोटी-छोटी गतिविधियों और उत्सव बहुत ही अच्छे तरीके से बच्चों के द्वारा मनाया जाता है और उसी का वीडियो रिकॉर्ड कर के गुरु जी सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं|
दरअसल सलोनी अपने स्कूल के मैदान में शराब बंदी के ऊपर अपने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के सामने एक गीत गा रही थी उसी दौरान उनके प्रिंसिपल अनिल कुमार सिंह ने उस वीडियो को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दें और वह वीडियो रातों-रात वायरल हो गई|
शिक्षा पदाधिकारी बन चुकी हैं सलोनी
बता देगी सलोनी का जब शराबबंदी गाना तेजी से वायरल हुआ तो उन्हें डीएम धर्मेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय बुलाया और उनको सम्मानित किया उसके बाद सलोनी को 1 दिन के लिए रोहतास का शिक्षा पदाधिकारी बनाकर सम्मानित किया गया था|
सलोनी कुमारी की शिक्षा
वायरल गर्ल सलोनी तिलौथू प्रखंड के पतलू का स्थित मध्य विद्यालय में शुरुआत से ही पढ़ाई करती है| सलोनी मध्य विद्यालय में पहली कक्षा से पढ़ाई कर रही है और मौजूदा समय में आठवीं कक्षा में है| सलोनी गायकी के साथ साथ पढ़ाई में भी अच्छी है|
मनीष कश्यप भी आ चुके हैं सलोनी से मिलने
जब गाना तेजी से पूरे बिहार सहित भारत में वायरल हुआ तो सन ऑफ बिहार कहे जाने वाले नामचीन पत्रकार मनीष कश्यप सलोनी से मिलने उनके घर व स्कूल पहुंचे और उनसे मिलकर उनको उपहार के रूप में मोबाइल गिफ्ट किया और उज्जवल भविष्य की कामना की