Business Idea: सिर्फ 2 हजार लगाकर शुरू यह बिज़नेस, 4 लाख तक की होगी कमाई! सरकार भी देगी मदद

भारत में भी अब लोगों का रुझान बिजनेस के तरफ बढ़ रहा है, गांव गांव में भी अब लोग सरकारी नौकरी के साथ बिज़नेस को भी प्राथमिकता दे रहे है। खासतौर से वैसे बिज़नेस जो कम निवेश में शुरू किया जा सकता है उसपर सभी की नजर होती है।
ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम कुछ ऐसा ही बात करने वाले है, आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस लेकर आए हैं जिसमें आपको इन्वेस्ट कम करना है और कमाई लाखों में होगी। यह बिज़नेस एक तरह के पौधे का है जिसकी खेती करके अच्छे पैसे कमा सकते है और इसके साथ ही इसके लिए केंद्र सरकार भी आर्थिक सहायता देती है।
डिमांड में है यह बिज़नेस
आज हम जिस पौधे की बात कर रहे है वह है बोन्साई प्लांट। जी हाँ, बोन्साई प्लांट की डिमांड अब धीरे धीरे बढ़ रही है और लोग इसे काफी लकी भी मान रहे है। तो आइए जानते है आप इसकी खेती कैसे कर सकते है और कैसे इस बिज़नेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
लाखों में कर सकते है कमाई
आजकल बोन्साई को लकी प्लांट मानते हैं साथ ही इस तरह के पौधे का इस्तेमाल लोग अपने घरों और ऑफिस को सजाने के लिए भी करते है। बाजार में इन पौधों की कीमत 200 रुपये से लेकर करीब 2500 रुपये तक हो सकती है. इसके अलावा बोनसाई प्लांट के शौकीन लोग इसकी मुंह मांगी कीमत भी देने के लिए तैयार रहते हैं. यानी इसकी खेती से आप लाखों कमा सकते हैं।
इस तरह से शुरू करें खेती
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको साफ पानी, रेतीली मिट्टी या रेत, गमले व कांच के पॉट, जमीन या छत, 100 से 150 वर्ग फुट, साफ कंकड़ या कांच की गोलियां, पतला तार, पौध पर पानी छिड़कने के लिए स्प्रे बॉटल और शेड बनाने के लिए जाली चाहिए होगी।
बता दें अगर आप ये बिजनेस छोटे पैमाने पर शुरू करेंगे तो करीब 5 हजार रुपये का निवेश होगा. वहीं, थोड़ा स्केल बढ़ाएंगे तो 20 हजार रुपये तक का खर्च आएगा।
कम निवेश में कर सकते है शुरू
आप बहुत ही कम पूंजी से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. हालांकि इसमें प्रॉफिट होने में आपको थोड़ा समय लगेगा क्योंकि बोनसाई प्लांट को तैयार होने में कम से कम दो से पांच साल का समय लगता है. इसके अलावा आप नर्सरी से तैयार प्लांट लाकर उन्हें 30 से 50 परसेंट अधिक कीमत पर भी बेच सकते हैं।