इस शादी सीजन ट्राई करें कपूर सिस्टर्स के स्टाइलिश लहंगे, ये रहे शानदार डिज़ाइन

लहंगे एक फेस्टिव वॉर्डरोब स्टेपल हैं। खासकर जब युवा पीढ़ी के कपड़े पहनने की बात आती है, तब बहुत ज्यादा हैवी या जरूरत से ज्यादा दुल्हन जैसे दिखने की जरूरत नहीं होती। यहां हम यंग कपूर सिस्टर्स के रिस्की ब्लाउज़, नेकलाइन्स वाले कुछ अच्छे और ट्रेंडी लहंगा लुक्स लेकर आए हैं, जिनको चुनकर अपने लहंगे को फ्रेश और ईजी गो, ब्राइड्समेड लुक देना आपके लिए आसान होगा।

रोज गोल्ड एंड कॉपर

lahenga design 1

रोज गोल्ड एंड कॉपर सीक्विन्ड मनीष मल्होत्रा का यह डिजाइनर लहंगा जान्हवी ने दीवाली पर पहना था जिसे उन्होंने स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पेयर किया था। जान्हवी ने खुले बालों को माथा पट्टी स्टाइल स्लीक हेड बैंड से एक्सेसराइज करते हुए मेकअप लुक को मिनिमल रखा है।

वेडिंग रेडी प्रिटी लुक

lahenga design 2

शनाया कपूर का यह वेडिंग लुक दुल्हन की बहन और सहेली के लुक को निखार देगा। मिडिल पार्टिंग का नीट हेयर बन, मैचिंग चोकर और मिनिमल मेकअप, सच में अमेजिंग लुक दे सकता है।

प्रिंसेस टच

lahenga design 3

अपना लहंगा को अगर राजकुमारियों जैसा टच और फील देना है तो उसे जान्हवी की तरह करेक्ट टाइप की स्टेटमेंट जूलरी से एक्सेसराइज करें। वेडिंग फंक्शन में आपके सिवा किसी की तरफ कोई देखेगा ही नहीं।

गोटेदार लहंगा

lahenga design 4

हेवी गोटा वर्क और एम्ब्रॉयडरी वाले ब्रिक रेड सिल्क लहंगा और बैकलेस चोली में जान्हवी का लुक स्टनिंग लग रहा है। उन्होंने लहंगा को मैचिंग ऑर्गेन्जा सिल्क दुपट्टे के साथ पेयर किया है। अगर आपको बैकलेस चोली के साथ थोड़ा रिवीलिंग लगे तो चुन्नी की जगह लहंगे पर केप पेयर कर सकती हैं।

सीक्विन शाइन

lahenga design 5

सीक्विन फिलहाल वैसे बहुत ट्रेंडी है और अच्छा तो लगता ही है। वैसे सीक्विन लहंगा मेरा पर्सनल फेवरेट इसीलिए भी है क्योंकि इसके साथ लुक को कंप्लीटली इंहैंस करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है।

ख़ुशी कपूर की पिंक पोएम

lahenga design 6

जान्हवी कपूर की बहन ख़ुशी कपूर के पास एक ऐसा लहंगा कलेक्शन है, जिसे देखकर किसी भी ब्राइड्समेड को उनका वार्डरोब चुराने का दिल करेगा। ऑफशोल्डर, फेयरी स्लीव ब्लाउज और लहंगा स्कर्ट के साथ खुले बालों का यह लुक दुल्हन की सहेली के लिए अच्छा दिखेगा।

ब्रालेट ब्लाउज

lahenga design 7

ट्रेंडी  और स्मार्ट ब्रालेट ब्लाउज की यही तो खासियत है कि यह किसी प्लेन लुक में भी सेलेब वाला फील एड कर देते हैं। प्लेन स्कर्ट अगर वार्डरोब में पहले से हो, तो बस एक अच्छी फिटिंग वाला ब्रालेट ब्लाउज बनवा लें।

आप भी इन दिनों लहंगे के डिज़ाइन ढूंढ रही है तो यहाँ दिए गए कपूर सिस्टर्स के लहंगे बेस्ट ऑप्शन है। ये लहंगे आज-कल काफी ट्रेंड में भी है और ये आपकी खूबसूरती में चार-चाँद लगा देंगे।