रिंग्स के ये खूबसूरत डिज़ाइन बनाएंगे आपके लुक को परफेक्ट

जूलरी, हर लड़की या महिला की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करती है। ऐसे ही एक छोटी सी जूलरी अंगूठी होती है जो हाथों की सुंदरता को बढ़ाती है। बाज़ार में कई खूबसूरत और डिज़ाइनर अंगूठियां उपलब्ध हैं। जो हमारे हाथों की खूबसूरती को और भी ज़्यादा बढ़ा देती है। तो आइये इस वेडिंग सीज़न के लिए कुछ खूबसूरत अंगूठियों के डिज़ाइन्स हम आपको दिखाते हैं।
ये भी पढ़ें: न कोई शैंपू न साबुन…बालों को ऑइल फ्री करने के लिए करे ये नेचुरल उपाय
ऑक्सीडाइज़्ड रिंग
ऑक्सीडाइज़्ड रिंग्स काफी ट्रेंड में है। इसकी खासियत ये है कि इसे ट्रेडिशनल या वेस्टर्न हर लुक के साथ कैरी किया जा सकता है। साथ ही ये हर तरह के हाथों में बेहद खूबसूरत लगती है। ये रिंग्स आसानी से कम दाम में मार्केट में उपलब्ध रहती हैं।
ये भी पढ़ें: सिल्वर ज्वेलरी के यह लेटेस्ट डिजाइन लगते हैं बेहद अट्रैक्टिव, देखिए शानदार कॉन्बिनेशन जोड़ी
लव रिंग्स
ये लव रिंग्स खासतौर से प्यार करने वालों के लिए प्यार का इज़हार करने का काम करती हैं। पिंक कलर के स्टोन वाली ये रिंग सिल्वर मटेरियल के साथ बेहद खूबसूरत लगती है। इसके स्टोन भी हार्ट शेप में हैं।
पर्ल एंड कुंदन रिंग
ये गोल्डन मटेरियल में पर्ल और कुंदन से बनी रिंग्स भी शादी-पार्टी के लिए खूबसूरत हैं। ये भी साड़ी, सूट या लहंगे पर बेहद खूबसूरत लगेंगी।
कपल रिंग्स
कपल रिंग्स का सेट भी इन दिनों काफी पसंद किया जाता है। ये वैसे कैजुअल रिंग्स होती हैं। इन्हें कपल्स एक-दूसरे को तोहफा देने के लिए ज़्यादा खरीदते हैं।
हैवी ब्राइडल रिंग
हेवी ब्राइडल रिंग्स को लड़कियां अपनी शादी और सगाई के मौके पर पहनती हैं। हालांकि ये रिंग्स कैजुअली या डेली यूज़ में नहीं पहनी जा सकती हैं। लेकिन फंक्शन में ये बेहद खूबसूरत लगती हैं।
कुंदन रिंग
कुंदन की रिंग्स शादी- ब्याह और पार्टीज़ में बेहद खूबसूरत लगती हैं। ये रिंग्स तो दुल्हनें भी पहनना पसंद करती हैं। इनकी खासियत है कि ये रिंग्स हर रंग के कुंदन स्टोन में उपलब्ध हैं।
यहाँ दी गई रिंग डिज़ाइन बेहद ही खूबसूरत है। ये रिंग्स की डिज़ाइन आप हर तरह के फंक्शन में ट्राय कर सकती है। ये रिंग्स आज-कल काफी ट्रेंड में भी है।