साड़ी हो या फिर लहंगा ट्राय करे ये फुल स्लीव्स ब्लाउज, जो देंगे आपको परफेक्ट लुक

हमारे देश में अधिकतर महिलाओं को साड़ी पहनना अच्छा लगता है। और अब कॉलेज जाने वाली लड़कियां भी विशेष मौकों पर साड़ी को ही प्राथमिकता देती हैं। अगर आपके पास साड़ी है तो इनके साथ शानदार ब्लाउज बनवा लिया जाए तो इनकी सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे।  ब्लाउज का डिजाइन अगर आपको समझ नहीं आ रहा तो जरा एक नजर हमारे बताए गए डिजाइनों पर डालें।

ब्रॉड, प्लंजिंग नेकलाइन  फुल स्लीव्स ब्लाउज

blouse 11

कृति का यह गोल्डन साड़ी लुक वुड-बी ब्राइड्स के लिए अच्छा ऑप्शन हैं। गोल्डन वैसे भी शादी-ब्याह वाला ही लुक होता है उस पर इतना हेवी काम हो तो लुक को मिनिमल टच देने से काम चल जाता है। साड़ी जितनी ज्यादा हेवी होगी, उसके साथ सिंपल स्टिचिंग लुक वाला ब्लाउज मैच कर जाएगा। जैसे कृति का यह ब्रॉड, प्लंजिंग नेकलाइन का फुल स्लीव्स ब्लाउज।

ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्स ब्लाउज

blouse 12

सिंपल प्लेन ऑर्गेन्जा या शिफॉन सीक्विन साड़ी के साथ नेट के काम का इस तरह का ब्लाउज ट्राई करें, जिसको ऑफशोल्डर की तरह स्टिच किया जाता है और शोल्डर पर प्लेन नेट वाला कपड़ा ही रहता है। इसे स्लीव्स या विदआउट स्लीव्स जिस तरह से मन हो स्टिच कराएं।

हेवी वर्क फुल स्लीव्स  ब्लाउज

blouse 13

हेवी साड़ी या लहंगा लुक को रॉयल टच देना हो तो फुल स्लीव्स ट्राई करें। हेवी वर्क तो खिल कर आएगा ही, आउटफिट भी इंहैस हो जाएगा।

फ्लोरल फुल स्लीव्स  ब्लाउज

blouse 14

शियर ट्रांसपेरेंट साड़ी लुक को फ्लोरल फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर करें, यह लुक ब्राइडल वेडिंग लुक को इंहैंस कर सकता है।

प्लेन फुल स्लीव्स  ब्लाउज

blouse 15

प्लेन ब्लाउज का अपना अलग ही चार्म होता है। साथ ही सबसे अच्छी बात यह होती है कि इस तरह के ब्लाउज कभी ट्रेंड से बाहर नहीं जाते इसलिए, सिल्क, बनारसी और हेवी वर्क साड़ीज के साथ इस तरह के वी नेक के सिंपल-सोबर ब्लाउज ही पेयर करने चाहिए, जो साड़ी लुक को और भी इंहैंस कर दें।

यहाँ दिए गए फुल स्लीव्स ब्लाउज के डिज़ाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। ब्लाउज के ये डिज़ाइन आप साड़ी और लहंगा दोनों पर कैरी कर सकती है। फुल स्लीव्स ब्लाउज आपको रॉयल टच के साथ-साथ स्लिम दिखने में भी मदद करेंगे।