ये आयकॉनिक साड़ियों का नया ट्रेंड, ये आपको देगा हॉट और ग्लैमरस लुक

हिंदी सिनेमा की जबसे शुरुआत हुई है, तब से लेकर आज तक साड़ी को सबसे ज्यादा फैशनेबल माना गया है। ‘बेटा’ में ‘धक धक करने लगा’ में माधुरी दीक्षित के से लेकर आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के वार्डरोब तक, यहां 5 साड़ी मोमेंट्स के बारे में बताया जा रहा है, जिन्होंने बॉलीवुड को बदल दिया।
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट
इस फिल्म में आलिया भट्ट ने सिर्फ साड़ियां ही पहनी थीं, जो बेहद खूबसूरत थीं। इस फिल्म ने साड़ी लवर्स के लिए एक नया बेंचमार्क सेट किया है। इस फिल्मे में आलिया ने ज्यादातर व्हाइट साड़ियां ही पहनी हैं और सीधा पल्लू लिया है। लेकिन आलिया का सीधा पल्लू लंबा न होकर छोटा है, सिर्फ पेट तक ही आता है और यही इस फिल्म के साड़ी ड्रेप की खासियत है।
‘ये जवानी है दीवानी’ में ‘बदतमीज दिल’ में दीपिका पादुकोण
गोल्ड बॉर्डर वाली यह ब्लू साड़ी सुपर हिट हो गई थी। ब्लैक ब्लाउज और शिमर ब्लू साड़ी में दीपिका गॉर्जियस दिख रही थीं। भले ही उन्होंने इस साड़ी को नॉर्मल ड्रेप किया था लेकिन इसके ब्लाउज के बैक ने इस साड़ी को फेमस बनाने में अपना योगदान दिया।
‘दोस्ताना’ में ‘देसी गर्ल’ में प्रियंका चोपड़ा
इस गाने के बाद से मेटैलिक साड़ी ट्रेंड में ऐसी छाई कि आज तक बनी हुई है। इसके पीछे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का हाथ था। बिकिनी ब्लाउज और नॉर्मल ड्रेपिंग और मिनीमल एक्सेसरीज के साथ प्रियंका चोपड़ा वाकई कमाल दिख रही थीं।
‘हम आपके हैं कौन’ में ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ में माधुरी दीक्षित
माधुरी की वजह से यह साड़ी 1994 के बाद शादी आउटफिट बन गई। खिड़की ब्लाउज, चांदी की चूड़ियां और मांगटीका से इस लुक को परफेक्ट बनाया गया था। इस साड़ी का सीधा पल्लू भी उस समय ट्रेंड में आ गया था।
‘बेटा’ में ‘धक धक करने लगा’ में माधुरी दीक्षित
इस गाने के बाद माधुरी दीक्षित रातों-रात सेन्सेशन बन गईं थीं। ऑरेंज साड़ी में माधुरी कमाल दिख रही थीं। कोनिकल बस्ट, लो कट बैक और साड़ी की शानदार ड्रेपिंग जो मिडरिफ और कर्व को दिखाती है, यह सब आयकॉनिक बन गया है।
यहाँ दी गई फिल्मों की आयकॉनिक साड़ियाँ एकबार फिर से ट्रेंड में है। आप भी इस फेस्टिव सीजन इन साड़ियों को अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती है। इस साड़ी में आप किसी हीरोइन से कम नहीं दिखेगी।