कोरोना: NMCH में पहली बार एक दिन में 17 संक्रमितों की मौत, डॉक्टर-परिजनों के बीच हुई हाथापाई

पटना: कोरोना महामारी के बीच राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, पटना स्थित डेडिकेटेड कोविद अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (NMCH) में जबरदस्त हंगामा होने की खबर है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में डॉक्टर और परिजनों के बीच हाथापाई हुई है जिसके बाद मरीजों का इलाज ठप पड़ गया है. क्योंकि चिकित्सकों ने फिलहाल अस्पताल में काम को बंद कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोविड मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर किया, इस दौरान जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट करने की बात सामने आ रही है। घटना के बाद जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल कर दिया है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एनएमसीएच के डॉक्टर और एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात से लेकर गुरुवार की शाम तक 17 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद डॉक्टर और परिजनों के बीच हाथापाई की बात सामने आई है. जिसके बाद जूनियर डॉक्टर नाराज हैं. डॉक्टरों ने हड़ताल की चेतावनी दी है।