एकदम नये और बेहतरीन है ये ब्लाउज डिजाइन्स, देखें ट्रेंडिंग डिजाइन्स

दिसंबर का महीना नजदीक आ रहा है और शादियों का सीजन शुरू हो गया है। अब शादी में स्टाइलिश दिखना किसे पसंद नहीं है। शादी के मौके पर महिलाओं को खूबसूरती से सजना-संवरना पसंद होता है। आजकल पुरानी साड़ी के साथ लेटेस्ट डिजाइन का एयर ब्लाउज पहनना आसान हो गया है। तो इन तस्वीरों के जरिए जानिए क्या है ब्लाउज पैटर्न में मौजूदा ट्रेंड…

ये भी पढ़ें: भूल से भी मिस न करें इन ब्लाउज की लेटेस्ट बैक डिज़ाइन को, सभी है एकदम लेटेस्ट

बो ब्लाउज:

boo blouse

ब्लाउज के पीछे बो के साथ ब्लाउज वर्तमान में सबसे लोकप्रिय प्रवृत्ति है। आप एक बड़ा बो नीचे या ऊपर भी रख सकते हैं। ताकि सभी की निगाहें आपकी पीठ पर हों!

फुल स्लीव ब्लाउज:

full sleeve blouse

प्लेन साड़ी के साथ फुल स्लीव कलर का ब्लाउज पहनना भी फैशनेबल है। हालांकि अब बेमेल की जगह सेम ब्लाउज और साड़ियों का फैशन चल रहा है।

डीप नेक ब्लाउज़:

deep neck blouse

आजकल डीप नेक ब्लाउज़ का चलन है। जिसमें इस तरह का डीप कट और ट्रांसपेरेंट साड़ी फैशन चल रहा है। अगर आप शादी के मौके पर बोल्ड लुक अपनाने की सोच रही हैं तो आप इस तरह के ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं।

बैकलेस ब्लाउज़:

back less blouse

बैकलेस ब्लाउज़ आज भी चलन में हैं। इस तरह के ब्लाउज में आप अपनी दुबली कमर दिखा सकती हैं। साथ ही नेट वर्क का फैशन अभी भी बना हुआ है।

ऑफ सोल्डर ब्लाउज:

off shoulder blouse

ऑफ सोल्डर ब्लाउज अभी भी चलन में हैं। आप ब्लैक ऑफ सोल्डर ब्लाउज बना सकती हैं ताकि यह किसी भी साड़ी में जा सके।

ये भी पढ़ें: