एकदम नये और बेहतरीन है ये ब्लाउज डिजाइन्स, देखें ट्रेंडिंग डिजाइन्स

दिसंबर का महीना नजदीक आ रहा है और शादियों का सीजन शुरू हो गया है। अब शादी में स्टाइलिश दिखना किसे पसंद नहीं है। शादी के मौके पर महिलाओं को खूबसूरती से सजना-संवरना पसंद होता है। आजकल पुरानी साड़ी के साथ लेटेस्ट डिजाइन का एयर ब्लाउज पहनना आसान हो गया है। तो इन तस्वीरों के जरिए जानिए क्या है ब्लाउज पैटर्न में मौजूदा ट्रेंड…
ये भी पढ़ें: भूल से भी मिस न करें इन ब्लाउज की लेटेस्ट बैक डिज़ाइन को, सभी है एकदम लेटेस्ट
बो ब्लाउज:
ब्लाउज के पीछे बो के साथ ब्लाउज वर्तमान में सबसे लोकप्रिय प्रवृत्ति है। आप एक बड़ा बो नीचे या ऊपर भी रख सकते हैं। ताकि सभी की निगाहें आपकी पीठ पर हों!
फुल स्लीव ब्लाउज:
प्लेन साड़ी के साथ फुल स्लीव कलर का ब्लाउज पहनना भी फैशनेबल है। हालांकि अब बेमेल की जगह सेम ब्लाउज और साड़ियों का फैशन चल रहा है।
डीप नेक ब्लाउज़:
आजकल डीप नेक ब्लाउज़ का चलन है। जिसमें इस तरह का डीप कट और ट्रांसपेरेंट साड़ी फैशन चल रहा है। अगर आप शादी के मौके पर बोल्ड लुक अपनाने की सोच रही हैं तो आप इस तरह के ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं।
बैकलेस ब्लाउज़:
बैकलेस ब्लाउज़ आज भी चलन में हैं। इस तरह के ब्लाउज में आप अपनी दुबली कमर दिखा सकती हैं। साथ ही नेट वर्क का फैशन अभी भी बना हुआ है।
ऑफ सोल्डर ब्लाउज:
ऑफ सोल्डर ब्लाउज अभी भी चलन में हैं। आप ब्लैक ऑफ सोल्डर ब्लाउज बना सकती हैं ताकि यह किसी भी साड़ी में जा सके।
ये भी पढ़ें:
- प्लेन कुर्ती के साथ बेहद सुंदर लगते है ये स्टाइलिश दुपट्टे, देखें ये लेटेस्ट डिजाइन
- Saree Draping Tips: साड़ी की प्लेट्स रहेंगी एकदम सेट, बस सीख लें प्रेस करने का ये तरीका
- पीली साड़ी के साथ खूब जचेंगे ये कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज, देखिए कुछ शानदार डिज़ाइन
- 60+ महिलाओं के लिए सलवार सूट डिजाइंस, लीजिए नीतू कपूर से प्रेरणा
- Stylish Kurti Design : लंबी लड़कियों के लिए बेस्ट है ये कुर्ती डिज़ाइन, आप भी कीजिए ट्राई