कुर्ती की ये डिजाइन पहन कर पा सकती है एकदम मॉडर्न लुक, देखें ये लेटेस्ट डिजाइन

अधिकतर महिलाएं ऐसी होती है जो आरामदायक कपड़े पहनना पसंद करती है लेकिन महिलाओं को अपनी फैशन का भी खास ख्याल होता है. इस वजह से वह फैशन के मामले में भी कोई चूक नहीं करना चाहती. बात जब कुर्ती की आती है तो कुर्ती महिलाओं की पहली पसंद तो होती है लेकिन स्टाइल के मामले में कई बार यह मत खा जाती है.
इसीलिए महिलाएं इसे पहनना पसंद नहीं करती है. लेकिन आपको बता दें कि अगर इसे भी डिजाइनिंग के साथ पहने तो यह आपको बेहद खूबसूरत बना सकती है और यह आपका फेवरेट आउटफिट बन जाएगी. चलिए चर्चा करते हैं कुर्ती कि कुछ लेटेस्ट फैशनेबल डिजाइन के बारे में जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगती है.
ये भी पढ़ें: Stylish Kurti Design : लंबी लड़कियों के लिए बेस्ट है ये कुर्ती डिज़ाइन, आप भी कीजिए ट्राई
नेट घेरा कुर्ती
इस तरह की कुर्ती आपके लुक को बेहद क्लासी और ट्रेंडी लुक देती है. आप नेट के घेरे को प्लेन कुर्ती पर भी ट्राई करें तो भी यह अच्छी लगती है. महिलाएं यहां शॉर्ट कुर्ती के साथ ही इसे ट्राई कर सकती है और यह लोंग कुर्ती पर भी अच्छी लगती है. जिसे आप प्लाजो, पैंट और शरारा के साथ फिट कर सकते हैं.
साइड कट कुर्ती
अगर आप अपनी सिंपल कुर्ती को बेहद स्टाइलिश बनाना चाहते हैं तो यह डिजाइन जरूर ट्राय करें. जिसमें आप अपनी कुर्ती के घेरे के साइड में कट लगाकर उसमें लटकन और कुछ डिजाइन की सहायता से उसे मॉडर्न बना सकते हैं.
बेल कुर्ती घेरा डिजाइन
आप अपने सिंपल घेरे वाली कुर्ती को डिजाइनर बनाने के लिए उसके बॉर्डर पर बेल लगा सकते हैं. यहां आप कपड़े की बनी कुछ लटकन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इन्हें आप अपनी नेक और स्लीव पर भी ट्राई करें तो भी यह अच्छा लगता है. साथ ही इसे आप पैंट, प्लाजो और शरारा के साथ स्टाइल कर सकते हैं.
कट वर्क कुर्ती
स्टाइलिश लुक के लिए कट वर्क कुर्ती काफी ज्यादा फेमस है. जिसमें आपको अलग-अलग कटिंग के कई पैटर्न के शानदार डिजाइन देखने को मिल जाते हैं. अगर आप इसे डेली वियर में पहनना पसंद करती है तो कुर्ती का घेरा थोड़ा सिंपल रखें. अन्यथा आप अपनी पसंद के अनुसार कट वर्क को कहीं भी लगवा कर बेहद स्टाइलिश लुक पा सकती हैं.
ये भी पढ़ें:
- Saree Draping Tips: साड़ी की प्लेट्स रहेंगी एकदम सेट, बस सीख लें प्रेस करने का ये तरीका
- एकदम नये और बेहतरीन है ये ब्लाउज डिजाइन्स, देखें ट्रेंडिंग डिजाइन्स
- क्या आपका शादी का लेहंगा वैसा ही पड़ा है, अब उसका कीजिए ‘पुन: उपयोग’
- एकदम नये और बेहतरीन है ये ब्लाउज डिजाइन्स, देखें ट्रेंडिंग डिजाइन्स
- 60+ महिलाओं के लिए सलवार सूट डिजाइंस, लीजिए नीतू कपूर से प्रेरणा
- Fashion Tips: रॉयल लुक के लिए ट्राई करे ये कांजीवरम साड़ी, ये रही शानदार डिज़ाइन