बेगूसराय के लोग भी अपने जिले से भर सकेंगे उड़ान, एयरपोर्ट की सौगात जल्द मिलने की उम्मीद

बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय के लोगों को एक बड़ी खुशखबरी जल्द मिलने की उम्मीद है, बुधवार को राज्यसभा में सांसद राकेश सिन्हा ने क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है। बेगूसराय में एयरपोर्ट के निर्माण से आसपास के चार-पांच जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा, साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यवसाय के क्षेत्र में भी इसका असर देखने को मिलेगा।

राजयसभा में राकेश सिन्हा की मांग को इंगित करते हुए नागरिक उड्डयन विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार की योजना है कि हवाई सेवा को सर्व सुलभ बनाया जाय। ताकि साधारण लोग भी इससे सफर कर सकें। कोशिश होगी कि हर जिला मुख्यालय से ये सुविधा यात्री को मिल सके। इसी योजना के तहत अगले चरण में जरूर बेगूसराय को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना बनाएंगे और सफलता मिलेगी।

सांसद द्वारा उठाए गए मांग और उनके इस पहल से जिले के लोगों में प्रसन्नता है, लोगो ने बताया कि इससे पहले भी एक बार सांसद राकेश सिन्हा राज्यसभा में ये मामला उठा चुके हैं। लेकिन इस बार संबंधित मंत्री ने भी चर्चा में सकरात्मक जवाब दिया है।

सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय में हवाई अड्डा से विमानन सेवा शुरू करने की आवाज उठाई। यह मांग अब मुखरित होने लगी है। कहा कि उनकी मांग पर स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी नागर विमानन मंत्री से पत्र के माध्यम से मांग कर चुके हैं। सांसद ने कहा था कि बेगूसराय में रिफाइनरी, एनटीपीसी, बरौनी डेयरी व अन्य बड़े औद्योगिक संस्थान हैं। जिले की जनता को हवाई सुविधा का उपयोग करेन के लिए पटना एयरपोर्ट जाना पड़ता है। इससे अनावश्यक धन व समय की हानि होती है। पत्र में बताया कि उलाव में प्रस्तावित हवाई अड्डे पर रनवे का निर्माण किया गया है। लेकिन, हवाई सेवा शुरू नहीं हुई है। सांसद ने नागर विमानन मंत्रालय की आरसीएस उड़ान योजना में शामिल कर स्वीकृति देने की मांग की थी।