60+ महिलाओं के लिए सलवार सूट डिजाइंस, लीजिए नीतू कपूर से प्रेरणा

सलवार सूट बहुत ही आरामदायक परिधान भी है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि बाजार में आपको सलवार सूट की इतनी सारी वैरायटी मिल जाएंगी कि आपके लिए यह तय कर पाना चुनौतीपूर्ण हो जाएगा कि आपको किस उम्र में किस तरह की डिजाइन का सलवार सूट पहनना चाहिए।
खासतौर पर जो महिलाएं 60 वर्ष की उम्र पार कर जाती हैं, उनके लिए यह तय करना काफी मुश्किल होता है किस तरह के सलवार सूट में उन्हें आराम के साथ अच्छा लुक भी मिलेगा। यदि आप भी इस दुविधा में हैं तो आपको नीतू कपूर के सलवार सूट लुक्स एक बार जरूर देख लेने चाहिए।
नीतू कपूर 60 प्लस हैं। उम्र के इस पड़ाव पर पहुंच कर भी नीतू कपूर 10 वर्ष छोटी नजर आती हैं। अगर आप भी ऐसा ही कुछ तलाश रही हैं, जिसमें आपकी उम्र कम नजर आए, तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
ये भी पढ़ें: भूल से भी मिस न करें इन ब्लाउज की लेटेस्ट बैक डिज़ाइन को, सभी है एकदम लेटेस्ट
हैवी प्लाजो सूट डिजाइन
इस तस्वीर में नीतू कपूर ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ हैवी लुक वाला प्लाजो सूट पहना है। अगर आप भी इस तरह का सूट कैरी करना चाहती हैं, तो इन टिप्स पर ध्यान दें-
- आपको रंगों का चुनाव थोड़ी सावधानी के साथ करना होगा। डल और फेड कलर्स की जगह आपको वाइब्रेंट और डार्क कलर्स का चुनाव करना चाहिए क्योंकि ऐसे रंग आपको यूथफुल लुक देंगे।
- 60 प्लस महिलाओं को सलवार सूट की नेकलाइन भी काफी सोच समझकर चुनना चाहिए। इस उम्र डीप नेक या फिर कटवर्क स्टाइल नेकलान बहुत अधिक नहीं जचती है। इसलिए बंद गला, कॉलर नेक या फिर वी-नेकलाइन का चुनाव करना बेस्ट रहता है।
- पूरे कुर्ते पर काम की जगह बेस्ट होगा कि आप हेम लाइन, नेक लाइन और कफ्स लाइन में हैवी एंब्रॉयडरी वाले सूट पहनें।
ये भी पढ़ें: साड़ी ब्लाउज़ में इतने स्टाइल में बनवा सकती हैं पफ स्लीव्स, देखें तसवीरें

लहंगा कुर्ता स्टाइल
इस तस्वीर में नीतू कपूर ने फैशन डिजाइनर अभिनव मिश्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा कुर्ता पहना है। पीले रंग के इस आउटफिट में नीतू कमाल की नजर आ रही हैं। आप भी नीतू सिंह की तरह इस तरह के आउटफिट में खूबसूरत नजर आ सकती हैं, इसके लिए इन टिप्स पर जरूर गौर करें-
- लहंगे के साथ लॉन्ग कुर्ता पहनने से आप स्लिम नजर आएंगी। अगर आप हाई साइड स्लिट कुर्ता पहनती हैं, आपकी हाइट भी अधिक नजर आती है।
- लहंगे के साथ लॉन्ग कुर्ता पहन रही हैं तो नीतू कपूर की तरह अपने दुपट्टे को स्टाइलिश अंदाज में कैरी करें। अगर आपका लहंगा कुर्ता हैवी है, तो लाइट वेट दुपट्टा कैरी करें।
- अपने बालों की परफेक्ट स्टाइल से भी आप ट्रेंडी और यंगर लुक पा सकती हैं। इस तस्वीर में नीतू कपूर ने जूड़ा बनाया है, मगर आप चाहें तो अपने बालों को खुला भी रख सकती हैं।

स्टाइलिश कॉटन सलवार सूट डिजाइन
अगर आप कॉटन फैब्रिक में स्टाइलिश सलवार सूट डिजाइन तलाश रही हैं, तो आपको नीतू कपूर की यह तस्वीर देखनी चाहिए और अपने लिए ऐसा ही सलवार सूट बनवाना चाहिए। आप कुछ स्टाइल टिप्स को भी फॉलो कर सकती हैं-
- रंग का चुनाव संभलकर करें। यदि आप पिंक, रेड या फिर मैरून कलर का चुनाव कर रही हैं, तो 60 प्लस की उम्र में आपको इन सभी कलर्स के मीडियम डार्क शेड्स को अपनाना चाहिए।
- अगर आप सिंपल सोबर सलवार सूट बनवा रही हैं, तो उसके साथ थोड़ा स्टाइलिश और हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। बाजार में आपको एक से बढ़कर एक दुपट्टे की डिजाइन मिल जाएंगी।
- पीली साड़ी के साथ खूब जचेंगे ये कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज, देखिए कुछ शानदार डिज़ाइन
- 60+ महिलाओं के लिए सलवार सूट डिजाइंस, लीजिए नीतू कपूर से प्रेरणा
- Fashion Tips: रॉयल लुक के लिए ट्राई करे ये कांजीवरम साड़ी, ये रही शानदार डिज़ाइन
- Stylish Kurti Design : लंबी लड़कियों के लिए बेस्ट है ये कुर्ती डिज़ाइन, आप भी कीजिए ट्राई