Hairstyle Tips: शादी सीजन के लिए सेव कीजिए इन बेस्ट हेयरस्टाइल को, मिलेगी शानदार लुक

शादी का सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में जरूरी होता है कि इन फंक्शन में आप सबसे अलग और शानदार दिखे। किसी के सुंदरता को निखारने में हेयर स्टाइल का बहोत बड़ा हाथ होता है।
ऐसे में आइए आपको कुछ तस्वीरों के माध्यम से हेयर स्टाइल के कुछ बेहतरीन डिज़ाइन दिखाते है जिसे आप इस शादी सीजन में ट्राय कर सकते है।
बालों को कर्ल कर पिन से सजा सकते है
आप अपने बालों को खुला रखना पसंद करती है तो आप बालों को कर्ल करवाके उन्हें स्टाइलिश पिन से सजाए। ये हेयर स्टाइल को आप सब आउटफिट पर ट्राई कर सकती हैं।
स्लीक बन
शादी में आप लहंगा पहन रही है तो आप स्लीक बन बनवा सकती हैं।इस बन को आप गजरे से सजाए।
शिल्पा का स्टाइल
आप अपने बालो को सिंपल रखना पसंद करती हैं तो आप शिल्पा शेट्टी के तरह अपने बाल रख सकती हैं। इसमें आप सुन्दर लगेगी।
सोनम कपूर का चोटी स्टाइल
आप अपने लुक को ट्रेडिशनल रखना पसंद करती है तो आप सोनम कपूर के तरह डिजाइन वाली चोटी बना के उसे फूलों की लड़ी से सजाए।
ये भी पढ़ें: Phulkari Dupatta: कुर्ती के साथ फुलकारी दुपट्टा स्टाइल करने के बेहतरीन टिप्स