पटना से गया, आरा और दीन दयाल उपाध्याय जं. के लिए 6 मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत, शेड्यूल

पटना से आसपास के यात्रियों की लगातार मांग को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने पैसेंजर ट्रेनें (Passenger Trains) की सेवाओं की पुनः स्थापित करने का निर्णय लिया है, पूर्व मध्य रेलवे आज यानी 14 जुलाई से अगले आदेश तक तीन जोड़ी यानी 6 मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Memu Passenger Special Train) का परिचालन फिर से बहाल कर रही है।

ये ट्रेन पटना से गया, आरा एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के बीच प्रतिदिन चलेंगी, इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को कोविड-19 से संबंधित नियमों का पालन करना जरूरी है. वहीं, रेलवे (Railway) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर दंडनीय कार्रवाई की जाएगी।

ये रही समय सारणी

ट्रेन नंबर और नाम उद्गम स्टेशन  खुलने का समय  गंतव्य स्टेशन पहुंचने का समय
03203 / पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू  पटना जंक्शन 12:15 दोपहर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन 8:30 रात्रि
03204 / पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन
8:15 सुबह  पटना जंक्शन
4.50 शाम
03263 / पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल पटना जंक्शन 10.00 रात्रि गया जंक्शन 00.45 सुबह
03264 / गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल गया जंक्शन
5.45 सुबह पटना जंक्शन 8.35 सुबह 
03221 / पटना-आरा मेमू पैसेंजर स्पेशल पटना जंक्शन  5:40 शाम आरा 7:30 रात्रि
03222 / आरा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल आरा जंक्शन 7.05 सुबह पटना जंक्शन 8.34 सुबह

क्या कहा सीपीआरओ ने

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने इस सम्बद्ध में बताया कि इन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, मार्ग एवं समय पूर्व में चल रही मेमू ट्रेन की तरह रहेगा, किसी भी तरह की परेशानी में या जानकारी प्राप्त करने के लिए यात्री NTEC या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर सकते है।