Special Train: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए 9 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, स्टेशनों पर लग रही काफी भीड़, यहाँ देखे पूरी लिस्ट

9 special trains for bihar teacher recruitment

बिहार में 1.70 लाख शिक्षक पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। बीपीएससी की ओर से आयोजित की जा रही इस परीक्षा में लगभग 8 लाख अभ्यर्थी भाग लेने वाले है। इसके लिए भारतीय रेलवे ने भी तैयारी की है।

अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसके बावजूद भी स्टेशनों पर काफी भीड़ दिखाई दे रही है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है। आईये देखते है शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट।

अक्सर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

गौरतलब है की यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे अक्सर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करती है। इसी कड़ी में रेलवे ने एक बार फिर से अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है।

Teacher candidates and their accompanying parents were seen staying at the station in large numbers
शिक्षक अभ्यर्थी व उनके साथ आए अभिभावक बड़ी तादाद में स्टेशन पर ही ठहरे दिखे

आपको बता दे की पटना- मुंबई सहित अन्य ट्रेनों को अलग- अलग स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि – 24 अगस्त से आयोजित की जा रही परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यिर्थियों के सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा प्रबंध किए गए है।”

शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

Crowd of candidates at Patna Junction
पटना जंक्शन पर अभ्यर्थियों की भीड़
  • दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03221 पटना-आरा स्पेशल का परिचालन रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से बक्सर के लिए 18.15 बजे परिचालित की जाएगी।
  • दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03214 पटना-झाझा स्पेशल को रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से झाझा के लिए 18.25 बजे परिचालित की जाएगी।
  • दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03280 पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर 18.00 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी।
  • दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस 17.45 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी तथा गया तक सभी स्टेशनों पर रूकते हुए जाएगी।
  • दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को मुजफ्फरपुर से बेतिया के लिए 18.30 बजे एक परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा तथा बेतिया से यह परीक्षा स्पेशल 22.30 बजे मुजफ्फरपुर के लिए खुलेगी।
  • दिनांक 25.08.2023 को सीतामढ़ी-बैरगनिया-रक्सौल-सिकटा के रास्तेे दरभंगा से नरकटियागंज के लिए 08.00 बजे परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा तथा वापसी में यह नरकटियागंज से दरभंगा के लिए 18.00 बजे खुलेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

  1. दिनांक 23.08.2023 से पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 82355 पटना-सीएसएमटी, मुंबई सुविधा एक्सप्रेस 13.33 बजे कल्याण स्टेशन पहुंचेगी तथा 13.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह, वापसी में गाड़ी सं. गाड़ी संख्या 82356 सीएसएमटी, मुंबई- पटना सुविधा एक्सप्रेस 12.00 बजे कल्याण स्टेशन पहुंचेगी तथा 12.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  2. दिनांक 23.08.2023 से लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13202 लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस 16.42 बजे कसारा स्टेशन पहुंचेगी तथा 16.44 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

मुंबई-पटना सुविधा एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव

मुख्य अधिकारी वीरेन्द्र कुमार की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि गाड़ी संख्या 82355/ 82356 पटना-सीएसएमटी, मुंबई-पटना सुविधा एक्सप्रेस का कल्याण स्टेशन पर एवं 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पटना एक्सप्रेस का कसारा स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा।

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और मुंबई के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 82355/ 82356 पटना-सीएसएमटी, मुंबई-पटना सुविधा एक्सप्रेस का कल्याण स्टेशन पर तथा गाड़ी सं. 13202 लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस का कसारा स्टेशन पर प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया गया है।

और पढ़े: Bihar Weather Update: बिहार में तीसरे दिन भी झमाझम बारिश, IMD ने की भविष्यवाणी, फटाफट देखें ताजा अपडेट