BPSC TRE 3: बिहार में तीसरे चरण में 86474 शिक्षकों की होगी भर्ती, जानिए किस क्लास के लिए कितने पद?

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं। बिहार में तीसरे चरण के जरिए 86 हजार 474 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होने वाली है।
शिक्षा विभाग ने इसको लेकर 16 फ़रवरी 2024 को सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेज दी है। जल्द ही आयोग के पास इन पदों की सूची सामान्य प्रशासन की ओर से भेज दी जाएगी।
सभी जिलों से विषय और कक्षावार पदों का रोस्टर क्लियर
बिहार में थर्ड फेज की शिक्षक नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। BPSC TRE 3 Exam Date 2024 मार्च महीने में संभावित बताई जा रही है।
तीसरे चरण की शिक्षक बहाली को लेकर पदों की सूची शिक्षा विभाग द्वारा अभी नहीं भेजी गयी थी। लेकिन अब राज्य के सभी जिलों से विषय और कक्षावार पदों का रोस्टर क्लियर प्राप्त होने के बाद विभाग ने इसकी सूची सामान्य प्रशासन को भेजी है।
BPSC TRE 3 Vacancy 2024
तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती में कुल 86474 वैकेंसी की घोषणा हुई है, जिनका क्लास वाइज़ विवरण कुछ इस प्रकार है:
वर्ग | पदों की संख्या |
---|---|
पहली से पांचवीं | 28,026 |
छठी से आठवीं | 19,057 |
नौवीं से दसवीं | 17,018 |
11वीं से 12वीं | 22,373 |
कुल | 86,474 |
लेट फीस के साथ कर सकते है आवेदन
BPSC TRE 3.0 के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी चल रही है। अभ्यर्थी आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर 23 फरवरी 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क भर सकते हैं।
इसके बाद लेट फीस के साथ 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में किसी भी स्तर पर एडिट करने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है।
अभ्यर्थियों को सलाह है की जो फोटो वो अपने आवेदन फॉर्म में लगाएंगे, उसकी पांच कॉपी अपने पास सुरक्षित रखेंगे। जरूरत पड़ने पर या आयोग द्वारा मांगे जाने पर उसे ही जमा किया जा सकेगा।
गलत आवेदन पर भरना पड़ेगा नया फॉर्म
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी गलती के कारण आवेदन रद्द करना चाहते हैं, तो वे आवेदन की अंतिम तिथि से पहले इसे रद्द करते हुए उसी मोबाइल नंबर व ईमेल से परीक्षा फीस का भुगतान कर आवेदन पूरा कर सकते हैं।
हालाँकि ऐसा करने पर पहले वाली फीस वापस नहीं मिलेगी। वहीँ आवेदन के क्रम में किसी भी स्तर पर बदलाव नहीं होगा।
इस दिन से तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा
बीपीएससी द्वारा तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 07 मार्च से 17 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी। जबकि 22 से 24 मार्च 2024 के बीच तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
आपको बता दे की इस बार की शिक्षक भर्ती यानि की टीआरई-3 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट और नेगेटिव मार्किंग का कोई भी प्रावधान नहीं रखा गया है।
Conclusion
तीसरे चरण के तहत चुने गए शिक्षकों की नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत में यानि अप्रैल 2024 में ही नियुक्ति कर दी जाएगी। मालूम हो कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा अगस्त, 2024 में होने की घोषणा भी कर चुके हैं।
और पढ़ें: छोटा कद लेकिन हौसला बुलंद, बिहार बोर्ड की परीक्षा दे रही 38 इंच की रूपा की कहानी
और पढ़ें: बिहार के इतने नियोजित शिक्षकों ने भरा सक्षमता परीक्षा का फॉर्म, बढ़ाई गई आवेदन तिथि