Train Aleart:बिहार के प्रमुख जिलों में 8 ट्रेनें की गई रद्द, बदल गया रुट और टाइम-टेबल, देखिए पूरी लिस्ट

बिहार के प्रमुख शहरों में 8 ट्रेनें की गई रद्द, बदल गया रुट और टाइम-टेबल,

Bihar Rail News: इन दिनों रेलवे अपने ट्रेक्स की मरम्मत कार्य और दोहरीकरण के कार्य में तेजी से लगा हुआ है, और इन्ही के कारण अलग -अलग रूटों पर चलने वाली विभिन्न ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है, साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित करना पड़ रहा है।

अब खबर ये है कि समस्तीपुर और दरभंगा के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के कारण वहां से चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है और कई को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा  और बहुत सी ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव किया गया है। आइए आपको बताते हैं पूरी खबर –

ट्रेनों को रद्द करने का कारण

रेलवे द्वारा यात्रियों के समय को बचाने और सुविधा को बढ़ाने के लिए अपने आप को बेहतर करने का कार्य चलता रहता है, जिससे ट्रेनों को परिचालित करने में कोई दिक्कत ना आए। और अब एक बार फिर रेलवे ने ट्रैक्स के दोहरीकरण के कारण और कुछ विशेष मरम्मत कार्यों के कारण समस्तीपुर से दरभंगा चलने वाली 8 ट्रेनों को, 21 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक रद्द कर दिया है, इसके अलावा पटना और जयनगर से चलने वाली ट्रेनों के मार्गों में भी परिवर्तन किया गया है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार के समस्तीपुर से दरभंगा के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य चल रहा था और इसके बाद अब किशनपुर और रामभद्रपुर के बीच एनआइ का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण 23 से 25 जुलाई तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

इन 8 ट्रेनों को किया गया रद्द

  1. गाड़ी सं. 05595 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल
  2. गाड़ी सं. 05596 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर स्पेशल
  3. गाड़ी सं. 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल
  4. गाड़ी सं. 05590 दरभंगा -समस्तीपुर स्पेशल
  5. गाड़ी सं. 05513 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल
  6. गाड़ी सं. 05514 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल
  7. गाड़ी सं. 05535 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल
  8. गाड़ी सं. 05536 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल

परिवर्तित मार्ग पर चलने वाली ट्रेनें

  • 23 जुलाई को खुलने वाली 04652  अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर तक ही जायेगी,
  • 23 जुलाई को खुलने वाली 14674  अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस समस्तीपुर तक ही जायेगी,
  • 22 से 25 जुलाई तक 13225   जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस समस्तीपुर से ही खुलेगी
  • 22 से 25 जुलाई तक 13226   दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस समस्तीपुर तक ही जायेगी,
  • 22 व 24 जुलाई को 14650   अमृतसर-जयनगर सरयू-यमुना एक्सप्रेस समस्तीपुर तक ही जायेगी,
  • 23 से 26 जुलाई तक 05512   सोनपुर-समस्तीपुर स्पेशल मुजफ्फरपुर तक ही जायेगी,
  • 21 से 24 जुलाई तक खुलने वाली 11061   पवन एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर तक ही जायेगी
  • 24 से 26 जुलाई तक 15527   जयनगर-पटना एक्सप्रेस समस्तीपुर से ही खुलेगी
  • 22 से 25 जुलाई तक 15528   पटना-जयनगर एक्सप्रेस समस्तीपुर तक ही जायेगी
  • 22 से 25 जुलाई तक 13225   जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस समस्तीपुर से ही खुलेगी
  • 25 जुलाई को 14649   जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस समस्तीपुर से ही खुलेगी।