बिहार में अगले साल तक 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी, सीएम नितीश ने किया एलान

8 lakh government jobs in Bihar by next year

बिहार में नौकरियों की बहार है, नितीश ए कुमार है। जी हाँ बिहार में अगले साल तक 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस बात का एलान किया है।

बिहार विधानसभा में बजट के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सीएम नितीश ने यह घोषणा की है। ऐसे में आने वाला साल युवाओं के लिए सुनहरा अवसर साबित होने वाला है।

10 लाख रोजगार और 10 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि – “अगले साल यानी 2025 में होने वाले बिहार चुनाव से पहले राज्य सरकार 10 लाख नौकरियां और 10 लाख रोजगार का वादा पूरा कर लेगी।

सीएम ने कहा कि – “लोगों को 10 लाख से ज्यादा ही नौकरियां दी जाएंगी, यह तय है।” बता दे की सात निश्चय पार्ट-2 के जरिए 10 लाख रोजगार और 10 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया था।

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पूरा होगा टार्गेट

चीफ मिनिस्टर ने कहा कि – “अगले कुछ दिनों में पांच लाख नौकरी और पांच लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। अगले एक साल के अंदर 8 लाख सरकारी नौकरियां दे दी जाएंगी।

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले टार्गेट पूरा हो जाएगा।” उन्होंने कहा कि – “सरकारी विभागों में 10 लाख से भी ज्यादा नौकरियां दी जाएंगी।”

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का दावा गलत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दावे को गलत बताया। उन्होंने कहा कि – “आरजेडी के सत्ता में आने के बाद नौकरी पर काम नहीं हुआ, बल्कि यह एनडीए की पूर्ववर्ती सरकार में ही तय हो गया था।”

सीएम नीतीश ने कहा कि – “10 लाख नौकरियां और 10 लाख रोजगार देने का वादा सात निश्चय का हिस्सा है। आरजेडी जब सत्ता में आई तो उस काम का क्रेडिट लेने लगी।”

बिहार पुलिस में होगी बंपर बहाली

इस दौरान नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि – “2005 में जब वे पहली बार सत्ता में आए थे, तब राज्य में पुलिसकर्मियों की संख्या 42 हजार 481 ही थी। अब बढ़कर यह 1 लाख से ऊपर हो गई है।

अभी 21 हजार और पुलिसकर्मियों की नियुक्ति होने जा रही है।” सीएम नीतीश ने सदन में कहा कि – “आने वाले समय में सरकार पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाकर सवा दो लाख से ज्यादा करने को प्रतिबद्ध है।”

शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सभी क्षेत्र में काम

उन्होंने आगे कहा कि – “हम शुरु से ही बिहार के विकास के काम में लगे हुए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सभी क्षेत्र में काम किया गया। पहले शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों की संख्या बहुत कम थी। हमने इसमें नई भर्तियां कीं और संख्या बढ़ाई गई।”

उन्होंने कहा कि – “बिहार में बड़ी संख्या में पुलों का निर्माण हुआ है। अब पटना से सबसे दूर जो इलाका है, वहां से राजधानी आने में 6 घंटे ही लगते हैं। इसे और घटाकर 5 घंटे ही किया जाएगा।”

और पढ़ें: Bihar Teacher News : सरकार का बड़ा ऐलान, साक्षमता परीक्षा में असफल रहने वाले की नहीं जाएगी नौकरी!

और पढ़ें: Bihar Board Exam 2024:10वीं परीक्षा के लिए बदला नियम, इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकती है कार्रवाई