Indian Railway: छपरा जंक्शन से चलने वाली इन 7 ट्रेनों के रूट में हुआ बड़ा बदलाव और शॉट टर्मिनेशन

7 trains running from Chhapra Junction has Major changes in route

Train cancelled: छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा छपरा जंक्शन से चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है जानिए क्या है पूरी खबर-

इन दिनों बिहार में सभी रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइनों को दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है। बता दे कि पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले छपरा जंक्शन में भी यार्ड रीमॉडलिंग का काम चल रहा है।और इसी कारण रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन बदले हुए रूट के साथ करने का निर्णय लिया है।

आपको बता दे की यार्ड रीमॉडलिंग के कारण रेलवे ने ट्रैक्स को ब्लॉक कर रखा है और इससे ट्रेनों के संचालन में काफी दिक्कत है आ रही है कई ट्रेनों का तो शॉर्ट ओरिजिनेशन और टर्मिनेशन भी किया गया है। इसके अलावा रेलवे ने बहुत से ट्रेनों के ठहराव स्टेशनों में भी परिवर्तन कर दिया है।

48 puja special trains will run for different stations of east central railway

 

इन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव

  • 13 सितंबर से 2 अक्टूबर तक वाराणसी सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 05446 वाराणसी सिटी छपरा अनारक्षित विशेष ट्रेन का परिचालन छपरा स्टेशन के बजाय बलिया स्टेशन पर समाप्त किया जाएगा।
  • 13 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 05445 छपरा वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष ट्रेन का परिचालन छपरा के स्थान पर बलिया स्टेशन से शुरु किया जाएगा।
  • गोरखपुर से 13 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 05156, गोरखपुर छपरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का छपरा के स्थान पर सिवान स्टेशन पर यात्रा समाप्त कर दिया जाएगा।

7 trains running from Chhapra Junction has Major changes in route

  • छपरा गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन,गाड़ी संख्या 05155 का संचालन 13 से 2 अक्टूबर तक छपरा के स्थान पर सिवान स्टेशन से शुरू किया जाएगा।
  • 13 से 2 अक्टूबर तक के बीच छपरा सोनपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 05248 को छपरा के स्थान पर छपरा कचहरी स्टेशन से रवाना किया जाएगा।
  • इसी के साथ गाड़ी संख्या 05247, सोनपुर से 13 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के बीच चलने वाली गाड़ी सोनपुर छपरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को छपरा के स्थान पर छपरा कचहरी स्टेशन तक ही चलाया जाएगा।
  • छपरा से 26 सितंबर के स्थान पर 28 सितंबर को चलने वाली गाड़ी छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस गाड़ी संख्या 11060 को छपरा के स्थान पर सिवान स्टेशन से चलाया जाएगा।

और पढ़े:Good News: वर्षों का इंतजार हुआ खत्म, आरा-टाटानगर एक्सप्रेस का हुआ शुभारंभ; रूट से लेकर टाइमिंग, देखें पूरी डिटेल्स

यह है बिहार की 52 परतों वाली वर्ल्ड फेमस मिठाई, नेता से लेकर अभिनेता तक हर कोई है दीवाना

Indian Railway: ट्रेन में बुक करना चाहते है पूरी कोच! जानिए कितना देना होता है किराया, क्या मिलती है डिस्काउंट?