69वीं बीपीएससी की वेकेंसी में हुआ इजाफा, हटाया गया ऑप्शन ‘इ’, नेगेटिव मार्किंग में भी हुआ बदलाव, जानिए BPSC का लेटेस्ट अपडेट

BPSC की ओर से एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (69th BPSC CCE Exams 2023) के वेकेंसी में इजाफा के साथ-साथ कुछ अहम बदलाव किए गए है। अगर आप भी आगामी 69वीं बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और परीक्षा में शामिल होने वाले है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।
अब 69वीं बीपीएससी परीक्षा से ‘इ’ ऑप्शन हटा दिया गया है और इसके साथ-साथ परीक्षा में किए जाने वाले नेगेटिव मार्किंग के नियमों में भी बदलाव किया गया है। आईये जानते है BPSC की ओर से जारी लेटेस्ट अपडेट क्या है?
BPSC 69वीं परीक्षा की वैकेंसी में इजाफा
बीपीएससी 69 वीं एकीकृत संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की वेकेंसी (69th BPSC Vacancy 2023) में इजाफा किया गया है। BPSC ने एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सप्लाई इंसपेक्टर के 33 पद शामिल किए हैं।

Source: Bihar Public Service Commission
जिसके बाद अब कुल रिक्त पदों की संख्या 442 से बढ़ कर 475 तक पहुंच गयी है। बढ़ाए गए इन 33 पदों में 19 अनारक्षित जबकि 4 एससी, 1 एसटी, 4 ईबीसी, 1 बीसी, 1 बीसी महिला और 3 इडब्ल्यूएस श्रेणी के पद है।
BPSC 69th Exam से हटाया गया ‘E’ ऑप्शन
पहले बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में 5 विकल्प दिए जाते थे। लेकिन अब आपको एक प्रश्न के लिए उत्तर के केवल चार विकल्प ए, बी, सी और डी दिये जाएंगे।
पाँचवा विकल्प यानि ‘इ’ ऑप्शन हटा दिया गया है। बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ‘X’ पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है।
नेगेटिव मार्किंग में भी हुआ बदलाव
गौरतलब है की बीपीएससी 69वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत चार परीक्षाओं के लिए ली जा रही है:
- संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा
- पुलिस उपाधीक्षक तकनीक
- सीडीपीओ
- वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी
बीपीएससी की ओर से पहली बार आयोजित की जा रही इस कॉमन पीटी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग लागू होगी। आयोग के अध्ययक्ष अतुल प्रसाद के अनुसार परीक्षा में निगेटिव मार्किंग के तहत हर गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक कटेगा।
69वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (69th BPSC Prelims 2023) की अवधि 2 घंटे की होगी जिसमें 150 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए कुल वेकेंसी के 10 गुणा अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
कब होगी 69वीं बीपीएससी परीक्षा?
69वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए कुल 2.70 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ज्ञात हो कि सीडीपीओ और संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा समेत समान प्रकृति की चार परीक्षाओं के लिए बीपीएससी द्वारा एकीकृत संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
69वीं संयुक्त प्रतियोगिता पीटी की परीक्षा (69th BPSC Exam Dates 2023) 30 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। इसका रिजल्ट 15 नवंबर 2023 तक जारी किया जाएगा। जिसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर 2023 को किया जाएगा। इसके बाद 9 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर के बीच इंटरव्यू होगा। अंततः इसका फाइनल रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा।
क्या है मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स?
- सामान्य वर्ग के लिए: 40 फीसदी
- पिछड़ा वर्ग के लिए: 36.5 फीसदी
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए: 34 फीसदी
- एसी, एसटी, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए: 32 फीसदी