|

BPSC में रिजल्ट आने के बाद बांटी मिठाई, लेकिन कुछ घंटे बाद ही हो गया ऐसा

68th bpsc result of vidya got cancelled

हार कर जितने वाले को बाजीगर कहते है लेकिन क्या हो अगर इसके उल्टा हो जाए तो. कुछ ऐसा ही हुआ 68वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा के रिजल्ट में बिहार की विद्या के साथ.

बीपीएससी की परीक्षा के रिजल्ट में अपना नाम देखने के बाद विद्या ने मिठाइयां बांटी और उनके घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा. लेकिन कुछ घंटे बाद ही ऐसा हुआ की ख़ुशी का माहौल अचानक से बदल गया.

68वीं बीपीएससी के फाइनल रिजल्ट में था विद्या का नाम

दरअसल जब 68वीं बीपीएससी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आया तब बिहार के बांका की कुमारी विद्या कृपामूर्ति का नाम भी सिलेक्टेड कैंडिडेट्स के लिस्ट में शामिल था.

जिसके बाद बीपीएससी में अपना परचम लहराने वाली चांदन बाजार के मिस्त्री टोला की निवासी और मेधावी छात्रा कुमारी विद्या कृपामूर्ति के घर पूरे दिन खुशी का माहौल था.

पुरे दिन विद्या के घर पर लोग पहुंचते रहे और बधाइयों का तांता लगा रहा. लेकिन शाम ढलने के बाद ही रात में यह माहौल अचानक से बदल गया.

कुमारी विद्या कृपामूर्ति का रिजल्ट हुआ रद्द

बीपीएससी ने कुछ घंटे बाद ही संशोधित रिजल्ट जारी किया, जिसमें कुमारी विद्या कृपामूर्ति के रिजल्ट को रद्द कर दिया गया था. बीपीएससी ने लिपिकीय भूल बताते हुए निधि सिंह को सफल घोषित कर दिया था.

रिजल्ट में हुए इस बदलाव के कारण एक अभ्यर्थी के चेहरे पर खुशी तो दूसरे के चेहरे पर निराशा दिखाई देने लगी. बता दे की विद्या किसान सह राजद के पूर्व प्रखंंड अध्यक्ष आशुतोष कृपामूर्ति व सुनीला कृपामूर्ति की बड़ी बेटी हैं.

BPSC cancels Vidya Kripamurthy's result in revised result
बीपीएससी ने संशोधित रिजल्ट में विद्या कृपामूर्ति के रिजल्ट को रद्द कर दिया

अचानक बदल गया विद्या के घर का माहौल

68वीं बीपीएससी के रिजल्ट के अनुसार विद्या को कल्याण पदाधिकारी का पद मिला था. विद्या के पिता पेशे से एक किसान हैं. अपनी बेटी की इस सफलता पर पिता के साथ-साथ उनका पूरा परिवार काफी खुश था.

इस खुशी में किसान सह पिता आशुतोष कृपामूर्ति व मां सुनीला देवी ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार भी किया. पूरे दिन विद्या को बलोग बधाई देने पहुंचते रहे.

लेकिन फिर रात के लगभग 08:45 बजे बीपीएससी के द्वारा 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम यानि संशोधित परीक्षाफल जारी किया गया. जिसके बाद विद्या के घर का माहौल अचानक बदल गया.

बीपीएससी ने संशोधित रिजल्ट में बताई वजह

इस मामले पर बीपीएससी ने संशोधित रिजल्ट में यह बताया गया कि – “प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी के अंतर्गत लिपिकीय भूल के वजह से अनुक्रमांक 358577 कुमारी विद्या कृपामूर्ति की एंट्री हो गयी थी.

जिनके परीक्षा फल को रद्द किया जाता है. इसकी जगह पर अनुक्रमांक 455194 निधि सिंह को सफल घोषित किया जाता है.”

69वीं BPSC के रिजल्ट का एडवांस सेलिब्रेशन

इस मामले को लेकर विद्या ने प्रभात खबर से बातचीत की. इस दौरान कुमारी विद्या कृपामूर्ति ने कहा कि – “मैनें 69वीं बीपीएससी की मेंस की परीक्षा भी दी है. जिसके कुछ विषय के एग्जाम व इंटरव्यू अभी बाकी है.”

विद्या ने आगे बताया कि 68वीं बीपीएससी में उसके रद्द किये गये रिजल्ट से वो जरा भी हताश नहीं हुई है. उन्होंने आगे कहा कि – “कुछ महीनों बाद ही आने वाले 69वीं बीपीएससी के रिजल्ट में मैं जरूर कामयाबी हासिल करके दिखाउंगी।”

विद्या ने बताया की अभी मेहनत का स्वर्णिम पल है, जिसे वह खुद को कमजोर करके खराब करने की जगह पर खुद को मजबूत करके पहले से बेहतर रिजल्ट हासिल करेगी.

68 वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा के रिजल्ट के बाद घर पर पूरे दिन मनी खुशी व सेलिब्रेशन को विद्या ने 69वीं BPSC के रिजल्ट का एडवांस सेलिब्रेशन करार दिया.

और पढ़ें: बीपीएससी में सफल होकर मीमांसा बनी अफसर, बिना कोचिंग के ले आई 10वीं रैंक

और पढ़ें: DSSSB में MTS और असिस्टेंट के पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करे आवेदन