पुराने पैटर्न पर ही होगी 67वीं BPSC की परीक्षा, एग्जाम में बैठने से पहले जान ले ये जानकारी

67th Bpsc Exam Date And Bpsc Pre Exam Pattern

67वीं बीपीएससी प्री परीक्षा अब पुराने पैटर्न पर ही होगी। नये बदलाव के बाद हुए बवाल के बीच अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के साथ ही तमाम चीजें फिर पुरानी व्यवस्था के तहत ही लागू कर दी गयी।

बदले प्रारूप के तहत प्री परीक्षा दो दिनों में दो पालियों में लेने का फैसला लिया गया था। लेकिन सीएम के हस्तक्षेप के बाद अब इसे पहले की तरह एक ही दिन आयोजित की जाएगी।

अंकों के आधार पर ही तय होगा रिजल्ट

बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा अब दो दिनों में नहीं बल्कि पहले की तरह ही एक ही दिन आयोजित की जाएगी। वहीं मेरिट लिस्ट पर्सेंटाइल के आधार पर तय नहीं करके अब पूर्व की भांति ही अंकों के आधार पर ही तय होगा।

67th BPSC Pre Exam will now be on the old pattern
67वीं बीपीएससी प्री परीक्षा अब पुराने पैटर्न पर ही होगी

सीएम के हस्तक्षेप के बाद विवाद थमा

हाल में ही 67वीं पीटी परीक्षा को लेकर कई अहम बदलाव किये गये थे। लेकिन इसका जमकर विरोध हुआ और पिछले दिनों प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी व प्रशासन आमने-सामने हो गयी। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को संज्ञान में लिया और मांगें मान ली गयी।

इस बार भी एक ही दिन परीक्षा

67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा 8 मई को शुरू हुई थी लेकिन पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द करना पड़ा था। अब यह परीक्षा आगामी 21 सितंबर को होनी है। करीब एक हजार सेंटरों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जा सकेगा।

67th BPSC PT Exam to be held on 21st September
67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा 21 सितंबर को होनी है

पहले दो दिनों में परीक्षा का आयोजन निर्धारित किया गया था। लेकिन अब एक ही दिन परीक्षा लेने के लिए दोगुने सेंटर की जरुरत होगी। हालाकि बीपीएससी अध्यक्ष के अनुसार, आयोग इसके लिए पूर्व से तैयार था।

परीक्षार्थियों के लिए अहम जानकारी

अभ्यर्थी अगले सप्ताह से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले अभ्यर्थी की एंट्री बंद हो जाएगी।

हर सेंटर पर जैमर लगाया जाएगा। कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी की जाएगी।

परीक्षार्थियों के सामने ही प्रश्न-पत्र का सील खोला जाएगा।

परीक्षार्थियों के सामने ही उनका उत्तरपत्र एक विशेष लिफाफे में सील होगा।

पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

अभ्यर्थियों की बायोमिट्रिक हाजिरी, आइरिस स्कैन, फोटोग्राफी होगी।

प्रश्न-पत्र विशेष लॉक लगे ट्रक से सेंटर पर भेजा जाएगा।

new batch for bpsc
प्रमोटेड कंटेंट