Indian Railway: बिहार-उत्तर प्रदेश के रेलयात्रियो को बड़ा झटका, दिल्ली जाने वाली 6 ट्रेनों को 3 महिना के लिए किया गया रद्द; देखे लिस्ट

Indian Railway: बिहार में छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। त्योहार के शुभ मौके पर सभी बिहारी जो बाहरी राज्य में रहते हैं वह अपने घर आए हुए हैं। कुछ दिन बाद अपने कामकाज के सिलसिले में लोग फिर से बाहरी राज्य का पलायन करेंगे ,ऐसे में उन सभी लोगो के लिए एक चौका देने वाली खबर सामने निकलकर आ रही है।
मिली रिपोर्ट के अनुसार बिहार से नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच चलने वाली 6 ट्रेनों को 3 महीना के लिए रद्द कर दिया गया है। ऐसे में आने वाले अगले कुछ महीनो तक रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
रद्द हुआ ट्रेन का नाम
रेड की जाने वाली ट्रेनों की सूची में सबसे ऊपर कटिहार दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस और सीतामढ़ी आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। रेलवे से मिली रिपोर्ट के अनुसार बढ़ती ठंड के वजह से अगले महीने यानी दिसंबर से उत्तर बिहार की कई ट्रेनों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।
ऐसे में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए यह खबर काफी बुरी है, दीपावली और छठ पूजा के छुट्टियों में घर आए लोग कुछ दिनों के बाद अपने काम पर लौटते हैं। ऐसे में लौटने का सफर रेल यात्रियों के लिए आसान नहीं होने वाला है।
ट्रेन रद्द का मुख्य कारण
आप सभी जानते होंगे की ठंड के दिनों मे कोर के चलते ट्रेनों के परिचालन में काफी समस्या आती है। अत्यधिक ठंड के कारण ट्रेन का परिचालन समय से नहीं हो पता है।
अब तक के इतिहास में भारतीय रेलवे के द्वारा लगभग हर साल ठंड के दिनों मे कुछ ट्रेनों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरने वाली 6 ट्रेन शामिल है,जिसका परिचालन अगले महीने से बंद कर दिया गया है।
इतने दिनों तक रद्द रहेंगी ये ट्रेने
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर प्रयागराज रामबाग वी वीकली ट्रेन को चार दिसंबर से 28 फरवरी 2024 तक रद्द कर दिया गया है। वही बात करें प्रयागराज रामबाग मुजफ्फरपुर ट्रेन की तो 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक इस ट्रेन को अस्थाई रूप से रद्द कर दिया गया है।
रद्द की गई ट्रेनों की सूची में दिल्ली कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को 8 दिसंबर से 1 मार्च तक के लिए रद्द किया गया है। इसके अलावा सीतामढ़ी आनंद विहार एक्सप्रेस की 3 दिसंबर से 2 मार्च तक का परिचालन रद्द रहेगी। आनंद विहार सीतामढ़ी ट्रेन 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक के परिचालन पर रोक।
यह भी पढ़े:-Good News! बेहद खास रंग का होगा भारत का पहला Amrit Bharat Train,जाने इस ट्रेन से जुड़ी 5 खास बात