Bihar News: बिहार के 70 साल पुराने घर में एक साथ निकले 50-60 जहरीले सांप, पूरे गांव में दहशत का माहौल

Bihar News: यदि एक जहरीले सांप कहीं पर दिख जाए तो लोगों में डर देखने को मिलता है| वहीं एक ऐसा मामला बिहार से सामने आया जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे 70 साल के पुराने मकान में 50 से भी अधिक जहरीले सांप एक साथ निकले, देखने के लिए लग गया भीड़
एक साथ इतने जहरीले सांप
सांप की प्रजाति गेहूंमन बताई जा रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मौके पर ही वन विभाग की टीम को सूचित कर दिया गया और वहां पर पहुंचकर टीम ने दो दर्जन से अधिक सांपो का रेस्क्यू किया और बताया कि सांपों की उम्र 2 से 3 महीने के बीच है लंबाई लगभग लगभग सभी के 3 फीट के करीब है|
यह मामला बिहार के रोहतास जिले के अंतर्गत सूर्यपुरा प्रखंड के अगरेड खुर्द गांव का है। कृपा नारायण पांडे के दो मंजिला मकान में घरवाले ने लगभग 2 दर्जन से भी अधिक सांपों को इधर-उधर घूमते अचानक से देखा उसके बाद हड़कंप मच गया।
पूरे गांव में दहशत का माहौल
सभी परिवार के लोग हैरान हो गए आनन-फानन में सभी ग्रामीणों को बुलाकर लगभग 6 सांपों को मार डाला उसके बाद एक के बाद एक साथ दिल से निकालना शुरू हो गया उसके बाद सभी लोग डर गए हैं कि आखिर यह सब आ कहां से रहें और एक साथ इतने सारे सांपों को देखकर कोई भी डर जाए।
ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में साथ मिलने की सूचना वन विभाग को देदी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और घर को सबसे पहले अपने कब्जे में लिया और रेस्क्यू करते हुए 2 दर्जन से अधिक सांपों को पकड़ लिया रेस्क्यू के दौरान घर के एक पुराने हिस्से को तोड़ा गया वहां पर ढेरों सब एक साथ पाए गए।
रेस्क्यू के दौरान घायल हुए ढेरों सांप
जहरीले सांपों को देख सभी लोग डर गए थे उसके बाद जैसे-तैसे लाठी-डंडों से मारने की कोशिश की गई उसी दौरान रेस्क्यू टीम घर में पहुंची तब सांपों को एक-एक करके पकड़ लिया और जो भी साफ घायल हो चुके थे उनका इलाज कर वापस से फिर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार रेस्क्यू के दौरान घर के कई फर्ज और दीवार तोड़कर लगभग 30 सालों का रेस्क्यू किया गया जिसमें करीब एक दर्जन सांप जख्मी हो गए।जख्मी हुए सांपों को सासाराम में इलाज करने के बाद जंगल छोड़ दिया जाएगा।
बरसात के दिनों में लोग रहे सावधान
बरसात के दिनों में लोगों को सावधान रहने की है जरूरत और तमाम सावधानी जैसे पैरों में चप्पल हमेशा लाइट अपने पास रखने की है सख्त जरूरत जैसे ही बारिश आती है तो सांपों की प्रजाति में भी खलबली मचती है और इधर उधर भटकने लगते हैं।