इंदौर जैसी बनेगी बिहार की राजधानी, पटना को चमकाने के लिए चलेगा अभियान, जानिए सरकार का प्लान

50 high mast lights will installed in patna

अपना शहर साफ़ सुथरा किसे अच्छा नहीं लगता? मध्य प्रदेश का इंदौर भारत के सबसे साफ़ शहरों की रैंकिंग में सबसे पहले स्थान पर है। अब इसी के तर्ज पर बिहार की राजधानी को भी पर चमकाने का अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत पटना के 50 महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर हाई मास्ट लाइट लगाए जाएंगे इससे बिजली की खपत भी कम होगी।

इसके साथ साथ इंदौर की तरह पटना में भी स्वच्छता अभियान चलाए जाने का भी प्लान है। 1 जुलाई से 25 अगस्त तक ‘मेरा शहर-मेरी जवाबदेही’ स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

महत्वपूर्ण चौक चौराहे पर 50 हाई मास्क लाइट

निगम इसके साथ ही स्ट्रीट डॉग के कहर से बचाने के लिए विशेष रणनीति भी बनाएगा। जिसको लेकर पटना नगर निगम में सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में मेयर सीता साहू, निगम आयुक्त अनिमेष पराशर सहित अन्य सदस्य भी सम्मिलित हुए। सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित हुए। मीटिंग के दौरान ये फैसला हुआ कि महत्वपूर्ण चौक चौराहे पर 50 की संख्या में हाई मास्क लाइट लगेंगे, जिससे बिजली कि खपत कम होगी।

मेरा शहर मेरी जवाबदेही स्वच्छता अभियान

वहीं, महत्वपूर्ण स्थलों पर एस्प्रेसनल शौचालय निर्माण और यूरिनल भी बनेंगे। इंदौर की तर्ज पर मेरा शहर मेरी जवाबदेही स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें 1 जुलाई से 15 अगस्त तक मेरा शहर मेरी जवाबदेही अभियान चलेंगे।

आपको बता दें कि हाल ही में राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक बहु बढ़ गया हैं। इसको देखते हुए नगर निगम की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा।

और पढ़े: Nainital Travel Plan: 4000 से भी कम में कीजिए बिहार से नैनीताल की यात्रा, ये रही ट्रिप प्लान करने की पूरी जानकारी

जलजमाव से निपटने की भी तैयारी

रोजाना 30 स्ट्रीट डॉग को पकड़ने और उनके जनसंख्या को नियंत्रित करने पर भी काम किया जा रहा है। निगम आयुक्त अनिमेष पराशर ने यह बताया कि मानसून पूर्व सभी तैयारी कर ली गयी है।

इसके अलावा मेट्रो के निर्माण में कई बड़े नालों के प्रभावित होने से होने वाले जल जमाव से भी निपटने के लिए तैयारी हो चुकी है। निगम की ओर से ऐसी जगहों को चिन्हित किया गया है और जल जमाव को तत्काल हटाने के लिए व्यवस्था शुरू कर दी गई है। वहीं ऑनलाइन टैक्स के भुगतान पर 2 प्रतिशत तक करों में छूट देने की व्यवस्था भी की जा रही है।

और पढ़े: VIDEO: सेल्फी के चक्कर में फंस गए नेताजी! वंदे भारत में चढ़े तभी बंद हो गया गेट, फोन पर बातचीत का वीडियो वायरल