Indian Railway: अब दानापुर से बेंगलुरु के बीच दिसंबर तक चलेगी ये 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, देखिए न्यू टाइम-टेबल

Indian Railway: अब दानापुर से बेंगलुरु के बीच दिसंबर तक चलेगी ये 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, देखिए न्यू टाइम-टेबल

Indian Railway: भारतीय रेलवे अपनी यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा तत्पर रहता है और रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी किया जाता है।

ऐसे ही रेलवे द्वारा बिहार के दानापुर स्टेशन से बेंगलुरु के बीच में पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन हो रहा है। और अब  खुशखबरी यह सामने आई है कि, रेलवे द्वारा इन ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

यात्रियों के सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए, तथा आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अब दानापुर से बेंगलुरु के बीच चलने वाली पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के अवधि को बढ़ा दिया गया है। और अब ये ट्रेनें दिसंबर तक परिचालित होगी, आपको बता दे कि पहले इन ट्रेनों का परिचालन सितंबर में समाप्त करना तय किया गया था।

Indian Railways Going To Run Puja Special Train For Bihar During Festivals
त्योहारों में बिहार आना हुआ आसान, रेलवे चलाएगी 48 पूजा स्पेशल ट्रेनें, यहाँ देखिए लिस्ट

इन ट्रेनों के परिचालन में हुआ विस्तार आपको बता दे कि इन सभी ट्रेनों के परिचालन में 10 फेरो की वृद्धि की गई है। केवल गाड़ी संख्या 03251/03252 दानापुर- एसएमबीटी – दानापुर स्पेशल ट्रेन में 21 फेरो की वृद्धि हुई है।

KBC 15 में बिहार वाले Khan Sir ने अमिताभ बच्चन को पढ़ाया ऐसा फिजिक्स, बिग बी बोले – इसे तो हम जिंदगी भर………………

देखिए पूरी लिस्ट-

ट्रेन संख्या मार्ग वर्तमान परिचालन अवधि नई परिचालन अवधि प्रति सप्ताह का दिन
03245 दानापुर-एसएमवीटी स्पेशल 27 सितंबर तक 4 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार
03246 एसएमवीटी-दानापुर 29 सितंबर तक 6 अक्टूबर से 8 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार
03251 दानापुर-एसएमवीटी स्पेशल 25 सितंबर तक 1 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार और सोमवार
03252 एसएमवीटी-दानापुर 27 सितंबर तक 3 अक्टूबर से 12 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार और बुधवार
03259 दानापुर-एसएमवीटी स्पेशल 26 सितंबर तक 3 अक्टूबर से 5 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार
03260 एसएमवीटी-दानापुर 28 सितंबर तक 5 अक्टूबर से 7 दिसम्बर तक प्रत्येक गुरुवार
03247 दानापुर-एसएमवीटी स्पेशल 28 सितंबर तक 5 अक्टूबर से 7 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार
03248 एसएमवीटी-दानापुर स्पेशल 30 सितंबर तक 7 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार
03241 दानापुर-एसएमवीटी स्पेशल 29 सितंबर तक 6 अक्टूबर से 8 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार
03248 एसएमवीटी-दानापुर स्पेशल 01 अक्टूबर तक 8 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार

Good News! नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, बिहार के इस अस्पताल में मिलेगा फ्री इलाज व दवाइयां; जाने डिटेल्स