अब ITI और B.Ed के लिए भी लोन देगी बिहार सरकार, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़े 30 नए कोर्स, देखिए पूरी लिस्ट

30 New Courses Added To Bihar Student Credit Card Scheme

बिहार में B.Ed और ITI के लिए पढाई करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। दरअसल बिहार सरकार द्वारा संचालित स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Student Credit Card Yojana) के तहत अब दो वर्षीय आइटीआइ डिप्लोमा और बीएड के लिए भी विद्यार्थियों को लोन देने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग ने पारित कर दिया है।

वहीँ इसके साथ-साथ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के स्नातक व स्नातकोत्तर स्तरीय 30 नये पाठ्यक्रम को जोड़ा गया है। आईये जानते है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़े 30 नए कोर्स के बारे में।

बिहार में बीएड, पॉलिटेक्निक और आईटीआई के ज्यादा स्टूडेंट्स

आपको बता दे की पहले सिर्फ 41 कोर्स के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (Student Credit Card) के तहत लोन दिया जा रहा था। अब नए फैसले के बाद यह संख्या 74 पहुंच गयी है। बिहार में बीएड, पॉलिटेक्निक और आईटीआई की पढाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या काफी ज्यादा है।

जिस वजह से लंबे समय से इन पाठ्यक्रमों के लिए भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Student Credit Card Scheme) का लाभ देने की मांग चल रही थी। शिक्षा विभाग के अंतर्गत गठित अंतरविभागीय समिति की अनुशंसा के बाद अब ये फैसला ले लिया गया है।

इस निर्णय से अब इन कोर्सों की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को सहूलियत होगी। जल्द ही इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश शिक्षा विभाग जारी करेगा।

क्या है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना?

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिहार सरकार अपने कोष से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बहुत की कम ब्याज पर लोन देती है। लड़कों को जहाँ 4 प्रतिशत और वहीँ लड़कियों को 1 प्रतिशत ब्याज पर लोन दिए जाते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को बैंकों को चक्कर नहीं लगाना पड़ता है।

पैसों के अभाव में कई विद्यार्थी नहीं कर पाते बीएड

आपको बता दे कि बिहार से हर साल लगभग 30 हजार छात्र-छात्राएं बीएड उत्तीर्ण होते हैं। दो वर्षीय इस कोर्स का शुल्क डेढ़ लाख रुपए है। पैसों के अभाव में कई विद्यार्थी बीएड नहीं कर पाते हैं।

इसी प्रकार हर साल आईटीआई में 1 लाख से अधिक विद्यार्थियों का एडमिशन होता है। वहीं, बिहार में सरकारी पॉलिटेक्निक की क्षमता 16 हजार से अधिक है। इस तरह राज्य सरकार के नये फैसले से हजारों छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।

इन कोर्सों के लिए भी मिलेगा लोन

  • थर्मल इंजीनियरिंग
  • मशीन डिजाइन
  • जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग
  • माइक्रो-इलेक्ट्रोनिक्स एंड एलएसआइ टेक्नोलॉजी
  • पावर सिस्टम
  • ड्यूअल स्पेशलाइजेशन
  • ड्यूअल स्पेशलाइजेशन इंजीनियिरिंग के सभी ब्रांच
  • सीएसइ – साइबर सिक्योरिटी
  • सीएसइ – डेटा साइंस
  • सीएसइ – आइओटी एंड साइबर सिक्योरिटी के साथ ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी
  • सीएसइ -नेटवर्क्स, सीएसइ – आइओटी
  • इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
  • इंस्ट्रूमेंट इंजीनियरिंग
  • थ्रीडी एनिमेशन एंड ग्राफिक्स
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग
  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • फॉरेंसिक साइंस टेक्नोलॉजी
  • फायर टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी
  • बायोमेडिकल एंड रोबोटिक्स इंजीनियरिंग
  • फूड प्रोसेसिंग एंड प्रीजर्वेशन
  • लेदर टेक्नोलॉजी
  • इन्वायरमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी
  • सिरामिक इंजीनियरिंग
  • ड्यूअल स्पेशलाइजेशन

और पढ़े: Bihar Udyami Yojana 2023: बिहार सरकार बिज़नेस शुरू करने के लिए दे रही 10 लाख रुपये, जाने पूरी योजना और आवेदन की प्रक्रिया

Student Credit Card Scheme के फायदे

  • लड़कों को 4 ब्याज पर दिया जाता लोन।
  • लड़कियों को 1 ब्याज पर मिलता है लोन।
  • 2016 में हुआ था इस योजना का शुभारंभ।
  • पहले 41 पाठ्यक्रमों के लिए मिलता था लोन।
  • अब 74 कोर्सों के छात्र व छात्राओं को मिलेगा लाभ।

और पढ़े: Bihar Bal Kalyan Samiti Bharti 2023: बिहार के सभी जिलों के लिए निकली बहाली, ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए डिटेल्स