पटना की सड़कों पर अगले महीने से दौड़ेगी 25 नई एसी सीएनजी बसें, दिया गया सप्लाई आर्डर

25 new AC CNG buses will run on the roads of Patna from next month

पटना की सड़कों पर अगले महीने से और 25 नयी बसें चलने लगेंगी। इसके लिए कंपनी को सप्लाई ऑर्डर भी दे दिया गया है। शहर की सड़कों पर दौड़ने वाली ये पहली एसी सीएनजी बसें होंगी। वर्तमान में 70 सीएनजी बसें शहर की सड़कों पर दौड़ रही हैं।

अगले माह अंत तक बीएसआरटीसी की सिटी बसों के बेड़े में ये बसें शामिल हो जायेंगी। शहर की सड़कों पर दौड़ने वाली ये पहली एसी सीएनजी बसें होंगी।

25 more buses will start running on the roads of Patna from next month
पटना की सड़कों पर अगले महीने से और 25 नयी बसें चलने लगेंगी

वर्तमान में 70 सीएनजी बसें शहर की सड़कों पर दौड़ रही हैं। इनमें 50 नयी हैं जबकि 20 पुरानी डीजल बसों में सीएनजी कीट लगा कर उन्हें सीएनजी में बदला गया है, लेकिन इनमें से कोई भी एसी नहीं है।

शहर में दौड़ेंगी 145 नयी सीएनजी बसें

शहर में 145 नयी सीएनजी बसें दौड़ेंगी। इनमें 120 नॉन एसी बसें जबकि 25 एसी बसें होंगी। इनमें 75 बसें बीएसअारटीसी के द्वारा लायी जायेंगी जिनमें 25 एसी और 50 नॉन एसी होगी।

50 सीएनजी बसें प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के द्वारा लायी जा रही हैं। बसें आ चुकी हैं और इनके एवज में हर बस मालिक को डीटीओ के द्वारा 7.5 लाख रुपये का अनुदान स्वीकृत हुआ है।

145 new CNG buses will run in the city
शहर में दौड़ेंगी 145 नयी सीएनजी बसें

इस माह के अंत तक इनका शहर में परिचालन शुरू हो जायेगा। चरणबद्ध ढंग से शहर से प्राइवेट पीली सिटीराइड बसों को बाहर करने की मुहिम का यह अंग है।

दिव्यांग स्पेशल सीएनजी बसों के लिए छठी बार टेंडर

20 दिव्यांग स्पेशल सीएनजी बसें आ रही हैं, जिनमें दिव्यांगों को उनके ट्रायसाइकिल समेत ले जाने की व्यवस्था होगी। सामान्य यात्री भी इन बसों का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Tender for the sixth time for Divyang Special CNG buses
दिव्यांग स्पेशल सीएनजी बसों के लिए छठी बार टेंडर

हलांकि एक से अधिक वेंडर नहीं मिलने के कारण बीते 1.5 वर्षो से इनका टेंडर पूरा नहीं हो पा रहा है और छठी बार बीते माह इसका टेंउर निकला है। यदि ये पूरा हो जाता है तो दो-तीन माह बाद ये बसें भी शहर में आ जायेंगी।

बसें मिलने के बाद चलेंगी बैरिया के लिए बसें

नयी सीएनजी बसें मिलने के बाद पटना जंक्शन से बैरिया के लिए 10, 20 और 30 मिनट पर बसें चलेंगी। इससे पटना जंक्शन से बैरिया जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी और उन्हें ऑटो रिक्शा की तुलना में सस्ता परिवहन सुविधा उपलब्ध होगा। इसके लिए इस रूट में 15 बसों को देना पड़ेगा।