Train Alert: अहमदाबाद-दरभंगा, अहमदाबाद-समस्तीपुर और अहमदाबाद-पटना बिहार से चलने वाली 20 ट्रेनें रद्द ,देखें पूरी लिस्ट

20 trains running from Ahmedabad-Darbhanga, Ahmedabad-Samastipur and Ahmedabad-Patna Bihar canceled,

Indian Railways: अगर आप ट्रेन से बिहार से अहमदाबाद या दरभंगा से गुजरात जाने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि भारतीय रेलवे ने करीब 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है यह सभी ट्रेनें अलग-अलग जिले से होकर चलने वाली हैं देखिए पूरी रिपोर्ट –

भारतीय रेलवे ने बिहार से होकर चलने वाली करीब 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है यह सभी ट्रेनें बिहार के अलग-अलग जिलों से होकर गुजरती हैं आपको बता दें कि रद्द हुई इन ट्रेनों में पैसेंजर ट्रेन मेल ट्रेन और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल है रेलवे ने 19 जुलाई से लेकर 30 अगस्त तक इन ट्रेनों को रद्द किया है। आइए आपको बताते हैं कैंसिल की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट

क्यों कैंसिल की गई है ट्रेनें

आपको बता देगी इंडियन रेलवे ने बिहार के अलग-अलग जिलों से चलने वाले लगभग 20 ट्रेनों को अगस्त और सितंबर तक रद्द किया है आपको बता देगी ट्रेनों को रद्द करने के पीछे के कारण को स्पष्ट करते हुए इंडियन रेलवे ने बताया कि यात्रियों की घटती हुई संख्या के कारण और दिन प्रतिदिन बुकिंग कम होने के कारण इन सभी ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है।

इन ट्रनों में पर्याप्त संख्या में बुकिंग नहीं हो पा रही थी, जिसके चलते इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। कैंसिल ट्रेनों में ज्यादातर बिहार के अलग अलग जिलों को गुजरात को जोड़ने वाली हैं।

20 trains running from Ahmedabad-Darbhanga, Ahmedabad-Samastipur and Ahmedabad-Patna Bihar canceled,

गाड़ी संख्या  ट्रेन का नाम  कब तक रद्द 
ट्रेन संख्या 09183 मुंबई सेंट्रल-वाराणसी ,  साप्ताहिक ट्रेन  19 जुलाई से 30 अगस्त  तक रद्द 
ट्रेन संख्या 09184 बनारस-मुंबई ,  साप्ताहिक ट्रेन  21 जुलाई से 1 सितंबर तक रद्द 
ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना , साप्ताहिक ट्रेन  24 जुलाई से 28 अगस्त तक रद्द 
ट्रेन संख्या 09418  पटना-अहमदाबाद  ,  साप्ताहिक ट्रेन 25 जुलाई से 29 अगस्त तक रद्द
ट्रेन संख्या 09421 अहमदाबाद-दरभंगा ,  साप्ताहिक ट्रेन 17 जुलाई से 28 अगस्त तक रद्द
ट्रेन संख्या 09422 दरभंगा-अहमदाबाद ,  साप्ताहिक ट्रेन 19 जुलाई से 30 अगस्त तक रद्द
ट्रेन संख्या 09413  अहमदाबाद-समस्तीपुर ,  साप्ताहिक ट्रेन 18 जुलाई से 29 अगस्त तक रद्द
ट्रेन संख्या 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद ,  साप्ताहिक ट्रेन 20 जुलाई से 31 अगस्त तक रद्द
ट्रेन संख्या 09005  वापी-इज्जतनगर ,     द्वि-साप्ताहिक ट्रेन

16 जुलाई से 27 अगस्त तक